इंदौर। एक आठ साल की बच्ची के परिजन ने चंदन नगर थाने (Chandan Nagar Police Station) में साधु पर संगीन आरोप लगाते हुए बच्ची से हरकत करने की एफआईआर दर्ज (register FIR) करवाई है। हालांकि जांच की जा रही है कि साधु पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है। बच्ची के पिता का कहना है कि बच्ची ने पूरी बात उस समय बताई जब मां ने उसे कोई काम करने को बोला और उसने तकलीफ का हवाला देकर काम करने से इनकार कर दिया। बच्ची का कहना है कि वह पिता के साथ नंदन नगर बड़ी गंगा बगीची में एक मंदिर में जाती है। मंदिर मेें पिता पाठ करते हैं।
इस दौरान वह परिसर में बैठी रहती है। बीते कुछ शनिवार से एक पंडित उसे लालीपाप सहित खाने के अन्य खाद्य पदार्थ देकर अंदर कमरे में ले जाता और हरकत करता। वह धमकाता कि घरवालों को बताया तो अच्छा नहीं होगा। जैसे ही बच्ची के मुंह से यह बात घरवालों ने सुनी तो अन्य लोगों के साथ वे मंदिर पहुंचे और साधु को लेकर सीधे चंदन नगर थाने गए। यहां साधु पर केस दर्ज करवाया। आरोप है कि इसके बाद साधु थाने से गायब हो गया। उधर मामले की शिकायत एडीसीपी प्रशांत चौबे से भी की गई। बच्ची का मेडिकल भी हुआ। साथ ही उसके बयान भी लिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved