लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Result2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत से आहत समाजवादी पार्टी (SP) के एक कार्यकर्ता ने यूपी विधानसभा (UP Election) के सामने आत्मदाह (Self-immolation) का प्रयास किया। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने समय रहते उसे बचा लिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Elections) की 403 सीटों के लिए हुई मतगणना में भाजपा (BJP) सुबह से ही मजबूत बढ़त बनाए हुए थी और उसने सत्ता प्राप्त कर ली है, जबकि सपा (SP) दूसरे नंबर पररही है।
पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने सरकारी आवास से चुनाव नतीजों पर टेलीविजन के जरिए नजर रख रहे थे। वहीं, गोरखपुर में गोरक्षनाथ पीठ के साथ-साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न मनाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा जोकि आज दूसरे दिन भी जारी है। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता गोरखपुर के बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में इकट्ठा हो गए थे और ‘जय श्री राम’ तथा ‘मोदी योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार करते रहे ।
यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रदेश में बहुमत मिलने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 7 चरण में मतदान हुआ था। 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में सिर्फ 47 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अकेले 312 और उसके सहयोगियों ने 13 सीटें जीती थीं। वहीं, BSP को 19, कांग्रेस को 07 सीट और अन्य को 5 सीटें मिली थीं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को भारी जीत मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved