नई दिल्ली। सचिन पायलट कैंप से कांग्रेस में लौटे विधायकों ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि और भी कई सचिन समर्थक सरकार में लौटना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है। यह बात निवाई से कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कही। बैरवा उन 4 विधायकों में शामिल हैं, जो पिछले दिनों कांग्रेस में लौटे थे। उन्होंने कहा कि सचिन कैंप को 40 से 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन भाजपा के बढ़ते हस्तक्षेप के कारण विधायक नाराज होते गए और सचिन कैंप कमजोर पड़ता गया। बैरवा ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम में सचिन समर्थकों को पुलिस की कड़ी निगरानी में रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved