नई दिल्ली (New Delhi)। मशहूर फिल्म निर्माता (film producer)धीरजलाल शाह का निधन (death)हो गया है। उनके भाई हसमुख शाह (Hasmukh Shah)ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले काफी समय से मुंबई (Mumbai)के एक अस्पताल में उनका इलाज (his treatment in the hospital)चल रहा था और इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें, धीरजलाल शाह ने सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ का निर्माण किया था। अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी ‘खिलाड़ी’ और अजय देवगन की फिल्म ‘विजयपथ’ पर पैसे लगाए थे।
कोविड की वजह से आई समस्या
हसमुख शाह ने बताया, ‘उन्हें कोरोना हो गया था। कोरोना के बाद से ही उनके फेफड़ों में समस्या रहने लगी। 20 दिन पहले जब उनका स्वास्थ्य कुछ ज्यादा ही बिगड़ने लगा तब हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया।’ बता दें, फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा।
सेलेब्स ने जताया शोक
‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने धीरजलाल शाह के निधन पर दुख व्यक्त किया है। अनिल शर्मा ने लिखा, ‘वे न केवल एक अच्छे निर्माता थे बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने वीडियो की एक ऐसी अद्भुत दुनिया बनाई थी जो अपने आप में क्रांतिकारी थी। हम उन्हें अपनी यादों में जिंदा रखेंगे।’ वहीं, निर्माता हरीश सुगंध ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘उन्होंने ‘शहंशाह’ के राइट्स खरीदे थे। बिग बी की इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी और वह वीडियो किंग बन गए। उनके पास लगभग सभी फिल्मों के राइट्स हुआ करते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved