• img-fluid

    खुले में नहीं होगी कुर्बानी, जगह चिन्हित

  • June 16, 2024

    • नोएडा में धारा 144 लागू, उत्तप्रदेश में कानून व्यवस्था कड़ी करने के मुख्यमंत्री के निर्देश

    इंदौर। बकरीद के लिए देश के कई हिस्सों में विभिन्न नियम लागू करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। नोएडा में जहां धारा 144 लागू की गई है, वहीं उत्तप्रदेश में सडक़ों पर नमाज की पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही जानवरों की कुर्बानी के लिए नियम बनाए गए हैं और चिन्हित जगहों पर ही कुर्बानी की इजाजत दी गई है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त भी लगा रही है।

    बकरीद को लेकर सबसे ज्यादा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ समेत सूबे के सभी प्रमुख शहरों में पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है। लखनऊ में भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने गश्त लगाई और शहर के संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया। पुलिस की टीम को राज्य के सभी शहरों में गश्त लगाते हुए देखा गया। पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीम गई और हालात का जायजा लिया। पुलिस किसी भी तरह से माहौल नहीं बिगडऩे देना चाहती है।

    प्रतिबंधित जानवरों की नहीं हो सकेगी कुर्बानी
    सीएम योगी ने कहा है कि बकरीद पर कुर्बानी के स्थान पहले ही तय होना चाहिए। इसके अलावा कहीं पर भी कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। विवादित या संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं की जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऊंट जैसे प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर नमाज नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

    हैदराबाद में बना नियम… कूड़ेदान में ही डालें कुर्बानी के बाद बचे हिस्से
    तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लोगों से अपील की गई है कि वे जानवरों की कुर्बानी के बाद उनके फेंके जाने वाले हिस्सों को महानगर पालिका के कूड़ेदानों में ही डालें। पुलिस और निगम ने इसके लिए विशेष अभियान चलाते हुए कहा कि हर बार जानवरों के शव या कुर्बानी की सामग्री को इधर-उधर फेंक दिया जाता है, जिससे बीमारियां फैलने की अधिक संभावना होती है इसलिए सभी से अपील की जाती है कि कुर्बानी के बाद स्थल की सफाई करते हुए बचे हुए हिस्सों को निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालें।

    Share:

    विजयवर्गीय ने कराई स्वामी प्रेमानंद और पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच सुलह

    Sun Jun 16 , 2024
    एक फोन… और हो गया दो ज्ञानियों के बीच चल रहा महान द्वंद का विराम इन्दौर। राधा रानी और बरसाना से जुड़ी एक टिप्पणी को लेकर देश के दो बड़े धार्मिक व्यक्तित्व ख्यात रसिक संत स्वामी प्रेमानंद महाराज और अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच शुरू हुए विवाद का सुखद पटाक्षेप मंत्री कैलाश विजयवर्गीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved