img-fluid

फिर बोल्‍ड अवतार में दिखी Sacred Games की कुकू, वीडियो किया शेयर

December 31, 2021

मुंबई। एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ (Netflix’s famous web series ‘Sacred Games’) में बोल्ड सीन (bold scene) देकर तहलका मचा दिया था. वह रियल लाइफ में बहुत बोल्ड (Bold) हैं और सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज (Hot Photos) और वीडियोज से फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अब कुब्रा सैत (Kubbra Sait) का एक वीडियो सामने है, जिसमें वह इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आ रही हैं.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

इस वीडियो को कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह समंदर किनारे बोल्ड अवतार (Bold Style) में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की बिकिनी (Black bikini)पहनी है और बीच पर मस्ती करती दिख रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को खुद शूट किया है जिसमें उनका हॉट अंदाज देखते ही बन रहा है. कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 2022 की क्या शानदार शुरुआत हुई है. उनके इस वीडियो को देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनके बोल्ड लुक जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) में कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने एक ट्रांस महिला ‘कुकू’ की भूमिका निभाई थी. शो में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन किया था. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कुब्रा सैत ने बताया था कि उस सीन को करने के बाद उनकी कैसी हालत हो गई थी.
डीएनए इंडिया वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि यह सीन सात बार शूट किया गया था क्योंकि निर्देशक अनुराग कश्यप को सात अलग-अलग नजरिये से इसे पेश करना था. कुब्रा ने कहा कि अनुराग ने हर तरह से शूट किया, वो ये कंफर्म करना चाहते थे कि शूटिंग सुचारू रूप से चलने के लिए क्या सब कुछ ठीक था?
Mashable India से बात करते हुए कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने कहा, ‘मैंने जब पहला टेक लिया, वह वापस आए और कहा कि हम अगले के लिए जल्दी से करेंगे. दूसरा वाला, होने के बाद उन्होंने कहा कि हम अगला जल्दी से करेंगे. तीसरी बार जब मैंने ऐसा किया तो उन्होंने कैमरा नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के पास शिफ्ट कर दिया. फिर हमने कुछ और किया और सातवीं बार, जब मैंने कर दिया… तो मैं पूरी तरह टूट गई थी. मैं उस समय सचमुच टूट गई थी. मैं बहुत इमोशनल हो गई थी और वह मेरे पास आए और उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद. मैं तुम्हें बाहर मिलता हूं?’ तभी मुझे लगा कि सीन खत्म हो गया है.
कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने कहा कि वह अनुराग के जाने के बाद टूट गई. वो कहती हैं, ‘मैं फर्श पर पड़ी रही, रो रही थी. मैं बस रो रही थी और रोए जा रही थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको बाहर जाना चाहिए क्योंकि मेरा सीन अभी बाकी है.’ कुब्रा हंसते हुए कहती हैं, ‘उनका एंट्री सीन अभी शूट होना बाकी था’

Share:

भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता जल्द संभव, 100 अरब डॉलर पहुंच सकता है द्विपक्षीय कारोबार

Fri Dec 31 , 2021
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत जल्द समाप्त हो सकती है। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता 2022 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इस समझौतेमें उत्पादों, सेवाओं, निवेश, मूल देश के नियम, सीमा शुल्क सुविधा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved