• img-fluid

    बर्खास्त मंत्री विश्वेन्द्रसिंह ने अशोक गहलोत को दिया चैलेंज

  • July 15, 2020


    जयपुर। अशोक गहलोत सरकार और राजस्‍थान कांग्रेस संगठन में आये बिखराव से पहले जहां दिग्गज नेता इशारों ही इशारों में अपनी बात कह रहे थे, वहीं अब पार्टी की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के बाद ऐसे नेता खुलकर सामने आ गये हैं। अब न तंज कसे जा रहे हैं और न ही इशारों ही इशारों में बातें की जा रही है, बल्कि सीधे एक दूसरे पर सीधे वार किये जा रहे हैं। ये वार भी चैलेंज भरे हैं। ऐसा ही एक वार मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये गये सचिन पायलट खेमे के पूर्व वरिष्ठ मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया। इससे पहले संगठन में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भाकर भी ऐसा ही वार कर चुके हैं।
    विश्वेन्द्र सिंह ने मंगलवार को उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद ट्वीट करके सीएम अशोक गहलोत को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि आज तो 20-20 था। कल से टेस्ट मैच चालू है। अब आगे देखते जाओ होता है क्या…आप सभी को मेरी ओर से धन्यवाद, राम-राम सा.’

    https://twitter.com/vishvendrabtp/status/1283060067525373958?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1283060067525373958%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Frajasthan%2Fjaipur-ashok-gehlot-sachin-pilot-political-fights-in-congress-now-straight-twitter-war-vishwendra-singh-avinash-pandey-rjsr-3177461.html

    वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये गये मुकेश भाकर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं तो चुनाव जीतकर यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं। अशोक गहलोत कौन होते है मुझे हटाने वाले। अशोक गहलोत और उनके मंत्री- विधायक तो पहले ही एक किसान-फौजी के बेटे को हराने में लगे हुए थे।

    दूसरी तरफ, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सचिन पायलट के ट्वीट ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं’ का ट्वीट के जरिये ही करारा जवाब दिया। अविनाश पांडे ने पायलट के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘सत्य वचन सचिन पायलट। आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाये न आगे कर पायेंगे। सत्यमेव जयते।

    उल्लेखनीय है सचिन पायलट की अपने समर्थकों की साथ की गई बगावत के बाद पार्टी ने उन्हें डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त कर दिया है। वहीं उनके समर्थक विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। इनके साथ ही पायलट समर्थक मुकेश भाकर को यूथ कांग्रेस और राकेश पारीख को सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

    Share:

    रिका ने पोस्ट कर बताई अपने कोरोना टेस्ट की सच्चाई, कहा- अफवाह न फैलाएं

    Wed Jul 15 , 2020
    सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का रोल प्ले करने वाले पार्थ समथान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके को-स्टार्स का टेस्ट भी कराया गया. पूजा बनर्जी, एरिका फर्नांडिस और करण पटेल सहित सभी एक्टर्स ने अपना टेस्ट करवाया. पूजा और करण के टेस्ट की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved