गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबारियों पर निरंतर कार्यवाहियां कर उन्हें नेस्तनावूद किया जा रहा है । अभियान के क्रम में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई एवं उनकी टीम द्वारा द्वारा 15-16 अक्टूबर की मध्य रात को एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते 04 नशा तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं, जिनके कब्जे से 11 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयोग की जा रही कार जप्त की गई है ।
सूचना पर चेकिंग भागने का प्रयास, पकड़े
15-16 अक्टूबर की रात को केंट थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नीले रंग की मारूति स्विफ्ट डिजायर कार में चार लोग स्मैक लेकर चिंताहरण तरफ से गुना की ओर आ रहे हैं, इस सूचना के मिलते ही केंट थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा कुशमौदा क्षेत्र में ए.बी. रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने तत्काल वाहन चैकिंग लगाई गई, जहां कुछ ही देर बाद उक्त कार आते दिखाई दी, कार के चालक द्वारा पुलिस को देखकर कार को एकदम वापस मोडकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा जिन्हे घेराबंदी कर रोक लिया।
11 ग्राम स्मैक,स्विफ्ट कार जप्त, भेजे जेल
जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई । पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से मिली स्मैक कीमती 2.20 लाख रूपये एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 08 सीए 7848 कीमती 06 लाख रूपये कुल कीमती 8.20 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिनके विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 787/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तारशुदा स्मैक तस्करों से पुलिस द्वारा उनके स्मैक तस्करी के अन्य स्त्रोतों के बारे में पूछताछ कर न्यायालय पेश किया इसके बाद चारों तस्करों को जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है…
इस प्रकार नशा मुक्ति अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा नशा माफियाओं पर निरंतर कार्यवाहियां कर उन पर शिकंजा कसा जा रहा है और इस अभियान को आगे भी इसी तरह जारी रखते हुये जिले में नशे के अवैध व्यापार को पूरी तरह से समाप्त किया जावेगा।
पंकज श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक गुना
केंट थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई, उप निरीक्षक अरविन्द गौर, सउनि वासुदेव रावत, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी एवं आरक्षक कुलदीप भदौरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved