img-fluid

Antilia case : 25 मार्च तक NIA की हिरासत में भेजे गए सचिन वाझे

March 14, 2021

मुंबई । उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया बंगले (Antilia Bungalow) के पास जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में गिरफ्तार सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को रविवार को स्पेशल कोर्ट ने 25 मार्च तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया है।

एंटीलिया बंगले (Antilia Bungalow) के पास 25 फरवरी को स्कार्पियो कार (Scorpio Car) मिलने के मामले में एनआईए (NIA) ने 13 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार देर रात को सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था। वाझे को रविवार को एनआईए (NIA) ने स्पेशल कोर्ट (Special court) में पेश किया था। कोर्ट में एनआईए (NIA) के वकील ने कहा कि जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो कार किसी गहरी साजिश के तहत खड़ी की गई थी। सचिन वाझे सहित 7-8 लोग इस साजिश में शामिल थे। इस मामले में गहन जांच के लिए सचिन वाझे की 14 दिनों की हिरासत आवश्यक है।


सचिन वाझे के वकील ने बचाव में दलीलें पेश करते हुए कहा कि सचिन वाझे खुद इस मामले की जांच कर रहे थे, लेकिन स्पेशल कोर्ट ने एनआईए की मांग और सचिन वाझे के वकील की दलीलें सुनने के बाद उनको 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

जानकारी के अनुसार कोर्ट की सुनवाई के बाद एनआईए टीम सचिन वाझे को लेकर अपने कार्यालय पहुंची है। कार्यालय में सचिन वाझे और सहायक पुलिस निरीक्षक रियाज काजी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में क्राइम ब्रांच के कम से कम आठ अधिकारी-कर्मचारी एनआईए की रडार पर हैं।

Share:

होलाष्‍टक 22 मार्च से होंगे शुरू, मांगलिक कार्य करना होगा अशुभ

Sun Mar 14 , 2021
फाल्गुन मास (Phalgun month) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर पूर्णिमा ​तिथि तक होलाष्टक माना जाता है। होलाष्टक होली दहन से पहले के 8 दिनों को कहा जाता है। इस बार 22 मार्च 2021 से 28 मार्च 2021 तक होलाष्टक (Holashtak) रहेगा। इस वर्ष होलिका दहन 28 मार्च को किया जाएगा और इसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved