नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की कप्तानी कर रहे हैं। सचिन की अगुआई वाली टीम ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हराकर लीग में धमाकेदार शुरुआत की है।
View this post on Instagram
मौजूदा समय को देखते हुए खिलाड़ियों को लगातार कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ता है। सचिन ने मंगलवार को इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ मैच खेलने से कुछ घंटे पहले अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह कोरोना टेस्ट देते हुए नजर आए। सचिन ने इस दौरान मेडिकल स्टाफ से प्रैंक किया जिसे देखकर वहां मौजूदा सभी लोग हंस पड़े।
सचिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में सचिन कोरोना टेस्ट (Covid-19 Test) के लिए कुर्सी पर बैठते हैं। इस दौरान मेडिकल स्टाफ सचिन के नाक में स्वॉब स्टिक डालकर उनका टेस्ट कर रहा होता है, जब मेडिल स्टाफ नाक से स्टिक निकालता है उसके बाद सचिन चीखते हुए दिखाई देते हैं। उनकी चीख से मेडिकल स्टाफ डर जाते हैं, लेकिन इसके बाद तेंडुलकर हंसने लगते हैं। सचिन को हंसता देख मेडिकल स्टाफ को समझने में देर नहीं होती कि वह मजाक कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved