img-fluid

सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने खत्म कर ली जिंदगी, आधी रात को सिर में मारी गोली

May 15, 2024

मुंबई: सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 37 वर्षीय बॉडीगार्ड ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जामनेर शहर के जलगांव रोड पर गणपति नगर में रहने वाले बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश गोविंदा कापड़े है, जिन्होंने अपने आवास पर आधी रात को सिर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.


37 वर्षीय प्रकाश कापड़े को एसआरपीएफ में भर्ती किया गया था. अपनी पोस्टिंग के बाद वह मुंबई में सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड के रूप में ड्यूटी पर थे. कापड़े आठ दिनों के लिए मुंबई से जामनेर के गणपति नगर स्थित अपने घर आए थे. मंगलवार रात करीब 1 बजे प्रकाश कापड़े ने अपने आवास पर सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस समय घर में सभी लोग सो रहे थे. गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग उनके कमरे की ओर दौड़े तो प्रकाश खून से लथपथ पड़े हुए थे.

घटना की जानकारी मिलने पर जामनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे और उनके सहयोगी मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जामनेर शहर के उपजिला अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है और उसके बाद कारण स्पष्ट होगा. उनके परिवार में माता, पिता, पत्नी और 2 बच्चे हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है.

Share:

Panchayat Season 3 Trailer: राजनीति की जंग में कौैन बना प्रधानजी के रास्ते का रोड़ा, क्या सचिवजी की भी होगी छुट्टी?

Wed May 15 , 2024
नई दिल्ली. फुलेरा (Phulera) गांव में अब हलचल मचने वाली है. ‘पंचायत’ (Panchayat) के सीजन 3 का ट्रेलर (Season 3 Trailer) आ गया है. पिछले सीजन का अंत काफी दर्दभरे तरीके से किया गया था. वहीं प्रधान जी (Pradhanji ) और सचिव जी (Secretary) की नौकरी दांव पर भी लग गई थी. एमएलए (mla) साहब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved