img-fluid

हैरतअंगेज कैच पकड़ने पर सचिन तेंदुलकर भी हैरान, बोले-किसने कहा कि उड़ना सिर्फ प्‍लेन…

January 10, 2025

नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड और श्रीलंका(New Zealand and Sri Lanka) के बीच हैमिल्टन(Hamilton) में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान मेजबान टीम के प्लेयर नाथन स्मिथ(Host team player Nathan Smith) ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा(An amazing catch was taken) जिसे देखने के बाद सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए। क्रिकेट के भगवान ने इस कैच के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि किसने कहा कि उड़ना सिर्फ प्लेन और पक्षियों के लिए हैं। सचिन तेंदुलकर से ऐसी तारीफ मिलने के बाद नाथन स्मिथ भी गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे।


नाथन स्मिथ ने यह कैच श्रीलंकाई पारी के 29वें ओवर में पकड़ा जब ईशान मलिंगा बल्लेबाजी कर रहे थे, ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के ऊपर से चली गई। न्यूजीलैंड के ग्राउंड्स की छोटी बाउंड्री होने के कारण हर किसी को लग रहा था कि यह गेंद सीधा बाउंड्री के पार जाएगी, मगर बीच में नाथन स्मिथ आ गए।

स्मिथ ने इस कैच को पकड़ने के लिए पहले दौड़ लगाई, उसके बाद हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा। उनका रिएक्शन भी कुछ ऐसा था कि यह उनके लिए आम बात हो, मगर आपके मुंह से भी इस कैच को देखने के बाद ‘वाह’ जरूर निकलेगा।

बात मुकाबले की करें तो बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बोर्ड पर लगाए थे, रचिन रविंद्र और चैपमैन ने इस दौरान शानदार अर्धशतक जड़े थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम मात्र 142 पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 113 रनों से इस मैच को जीतकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

Share:

गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि!

Fri Jan 10 , 2025
नई दिल्ली। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस साल भारत (India) ने सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया (Indonesia, Largest Muslim country) के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (President Prabowo Subianto) को 26 जनवरी परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved