डेस्क: भारत अब तक 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब जीत चुका है. अब टीम इंडिया (Team India) 2025 में कुल पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही होगी. विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं और इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के टॉप-स्कोरर भी बन चुके हैं. उन्होंने शिखर धवन के 701 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. मगर विराट की तुलना में आइए जानते हैं कि क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड कैसा है?
पहले सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने अपने चैंपियंस ट्रॉफी करियर में कुल 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 441 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में तेंदुलकर का रिकॉर्ड ज्यादा बढ़िया नहीं रहा है, उनका औसत मात्र 36.75 का रहा. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम सिर्फ एक शतक और एक ही फिफ्टी है. तेंदुलकर की यह एकमात्र सेंचुरी उनके चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में आई थी. उन्होंने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रनों की दमदार पारी खेली थी.
दूसरी ओर ICC टूर्नामेंट्स में विराट कोहली का बल्ला खूब रनों की बारिश करता रहा है. उनके नाम अभी 16 चैंपियंस ट्रॉफी पारियों में 746 रन हैं और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक और 6 अर्धशतक हैं. अगर कोहली, 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 46 रन और बना लेते हैं तो वे चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के टॉप-स्कोरर बन जाएंगे. अभी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 17 पारियों में 791 रन बनाए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved