नई दिल्ली। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर अपने क्रिकेट के किस्सों (tales of cricket) को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने यू ट्यूब चैनल पर वे कई बार इस तरह की बातें करते रहते हैं जो अगले दिन सुर्खियां बन जाती हैं. इस बार भी शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक ऐसा ही बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आखिर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ऐसा क्या बयान दिया है जिसके बाद ये बवाल मचा है। दरअसल स्टैंड-अप कॉमेडियन तन्मय भट और जाकिर खान सहित कई जाने पहचाने चेहरे YouTube चैट में एक साथ थे. इस दौरान अख्तर ने सचिन और उनके साथ लखनऊ का एक किस्सा शेयर किया।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा ” “मेरे पास कई कहानियां हैं. एक कहानी लखनऊ की है, वहां पर हमारा एक मैच था. एक रात वहां एक पार्टी थी, भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे. मैं सचिन के पास गया और उनसे कहा, चलो मैं तुम्हें अपने कंधे पर उठा लेता हूं, वह हाइट में छोटा है इसलिए मैंने सोचा कि यह आसान होगा, लेकिन जैसे ही मैंने उसे उठाया, वह फिसल गया और गिर गया। मुझे लगा कि वह अब घायल हो गया है, मैंने उससे माफी मांगते हुए पूछा, “सचिन, आर यू ओके “
सचिन (Sachin Tendulkar) ने जवाब दिया ” अगर मुझे कुछ हुआ होता तो इंडिया वाले तुझे जिंदा जला देते”. शोएब अख्तर इसके बाद हंसने लगे और बाद में ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर बिना किसी शंका के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved