• img-fluid

    श्रीसंत के रिटायरमेंट पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ में लिखीं ये बड़ी बातें

  • March 13, 2022

    नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. श्रीसंत ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 11 साल पहले खेला था और वह आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे थे. अब उन्हें सचिन तेंदुलकर ने श्रीसंत के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है.

    सचिन ने लिखी इंटाग्राम पर पोस्ट
    दुनिया के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने श्रीसंत के रिटायरमेंट पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘हमेशा आपको बहुत सारे स्किल वाले एक प्रतिभाशाली गेंदबाज के रूप में रेट किया. कई वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एस. श्रीसंत को बधाई. आपको दूसरी पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं. श्रीसंत और सचिन भारत के लिए साथ में खेले हैं.


    लगे थे मैच फिक्सिंग के आरोप
    एस. श्रीसंत वापस क्रिकेट खेलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला था. किसी समय एस श्रीसंत (S Sreesanth) भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार थे. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) की तरफ से खेलते थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे, लेकिन 2013 में उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है.

    भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
    2013 के आईपीएल (IPL) स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट निकाल देते हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 विकेट, 53 वनडे मैच में 75 विकेट और 10 टी20 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं.

    Share:

    Holi 2022: आखिर क्यों मनाते हैं होली? जानिए इस पर्व की कथा और पौराणिक रहस्य

    Sun Mar 13 , 2022
    नई दिल्‍ली। होली का पर्व भारतवर्ष(Bharatvarsh) में एक प्रमुख पर्व माना जाता है, होली हिंदुओं का विशेष त्यौहार है जो ज्यादातर मार्च के महीने में बनाया जाता है। इस बार होली(Holi) का पर्व 18 मार्च को पड़ रहा है और 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। होली मनाने के पीछे एक कथा है जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved