• img-fluid

    सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेट पर फेक विज्ञापनों में नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल होने को लेकर दर्ज कराया केस

  • May 13, 2023

    मुंबई: इंटरनेट पर चल रहे फेक विज्ञापनों में अपने नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल होने से नाराज मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police ) की क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया है. सचिन तेंदुलकर द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि उनके नाम, इमेज और आवाज का इस्तेमाल करके लोगों से ठगी की जा रही है. इसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल (Mumbai Police Cyber Cell) ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,465, और 500 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


    भारत और पूरी दुनिया में मशहूर हस्तियों ने इसी तरह के मामलों का सामना करना पड़ता है. इंटरनेट पर लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी ढंग से बिजनेस को बढ़ाने के लिए उनकी तस्वीरों या आवाज का उपयोग किया जाता है. कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर के निजी सहायक को फेसबुक पर एक तेल कंपनी का एक विज्ञापन मिला.

    जिसने अपने प्रचार के लिए तेंदुलकर की तस्वीर का इस्तेमाल किया. जिसमें कहा गया था कि इस महान क्रिकेटर ने उनके प्रोडक्ट की सिफारिश की है और इसी तरह के विज्ञापन इंस्टाग्राम पर भी पाए गए थे. इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल द्वारा भारतीय दंड संहिता ( IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जिनमें धोखाधड़ी और जालसाजी और आईटी अधिनियम से संबंधित धाराएं शामिल हैं.

    Share:

    CM बसवराज बोम्मई ने BJP की हार कबूल की, कहा-तमाम कोशिशों के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं हो सका

    Sat May 13 , 2023
    बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने विधानसभा के चुनाव (Karnataka assembly election) में भारतीय जनता पार्टी की हार को कबूल कर लिया है. दोपहर तक के चुनावी नतीजों में कांग्रेस (Congress) की बढ़त 120 के पार चली गई. गुरुवार को हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह मतगणना शुरू होने पर कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved