नई दिल्ली। राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर चुके सचिन पायलट पर कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई कर दी है। उन्हें उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी। वहीं पार्टी के इस फैसले पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।’ यही नहीं सचिन पायलट आज शाम पांच बजे अपना पक्ष भी रखेंगे। माना जा रहा कि इसमें पायलट अपनी आगे की रणनीति का भी खुलासा करेंगे।
राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान के बीच पार्टी की ओर से सचिन पायलट को मनाने की लगातार कोशिश की गई। पार्टी की ओर से पहले सोमवार को उन्हें विधायक दल की बैठक में आमंत्रित किया गया, फिर मंगलवार को भी विधायक दल की बैठक में आने के लिए कहा गया। हालांकि, पायलट खेमे से कोई भी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। सोमवार को भी पार्टी विरोध गतिविधियों को लेकर प्रस्ताव पारित कर पायलट और उनके समर्थक विधायकों को चेतावनी दी गई थी।
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
इस बीच सचिन पायलट को मनाने की सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई, पायलट विधायक दल की दूसरी यानी मंगलवार सुबह बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए। ऐसे में पार्टी ने सचिन पायलट और समर्थक विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। कांग्रेस पार्टी की इस कार्रवाई पर पायलट ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा- ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।’ यही नहीं जानकारी मिल रही सचिन पायलट शाम 5 बजे अपनी बात रखेंगे।
कांग्रेस की ओर से दो बार वक्त दिए जाने के बाद भी पायलट खेमे से कोई भी नेता बैठक में शामिल होने के लिए नहीं आया। जिसके बाद पार्टी ने फैसला लिया कि अब वो आगे सचिन पायलट की वापसी का इंतजार नहीं करेगी। हालांकि, इस दौरान सचिन पायलट को मनाने की कवायद भी हुई। दिल्ली के बड़े नेताओं और कथित तौर पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की ओर से फोन पर बातचीत के बाद भी सचिन पायलट के बगावती तेवर शांत नहीं हुए। जिसके बाद मंगलवार को सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों और मंत्रियों पर कार्रवाई की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved