• img-fluid

    किसानों को मुआवजा देने की मांग की सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को पत्र लिखकर

  • January 19, 2023


    जयपुर । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy CM of Rajasthan) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को (To CM Ashok Gehlot) पत्र लिखकर (Wrote A Letter) राज्य में चल रही शीतलहर के बीच (Amidst the Ongoing Cold Wave in the State) फसल को हुए नुकसान के लिए (For Crop Damage) किसानों को (To the Farmers) मुआवजा देने की मांग की (Demanding Compensation) ।


    अपने पत्र में, पायलट ने कहा, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों की यात्रा के दौरान मैं कई किसानों से मिला, जिन्होंने शिकायत की कि हाल के दिनों में शीत लहर और पाले के कारण उनकी फसल खराब हो गई है। इसलिए मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि इन किसानों के लिए अधिकतम मुआवजे की घोषणा करें, जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

    सोमवार से पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न हिस्सों में किसान सम्मेलन कर रहे हैं जो 20 जनवरी तक चलेगा। पिछले तीन दिनों से वे पेपर लीक मामले में लिप्त मास्टरमाइंड को बचाने को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर रहे हैं। गहलोत ने हालांकि कहा कि जो पकड़े गए हैं वे मास्टरमाइंड हैं और मामले में कोई अधिकारी शामिल नहीं है। पायलट ने कहा था, ‘अगर कोई अधिकारी शामिल नहीं था, तो प्रश्नपत्र कार्यालय से बंद अलमारी से कैसे निकल गया। यह एक जादुई हरकत लगती है।’

    Share:

    मशहूर संगीतकार निर्मल मुखर्जी का निधन

    Thu Jan 19 , 2023
    मुंबई। सिनेमा जगत (cinema world) के मशहूर संगीतकार (famous musician) निर्मल मुखर्जी (Nirmal Mukherjee) का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक निर्मल को दिल का दौरा पड़ने के बाद बीते मंगलवार को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। दिग्गज संगीतकार (legendary musician) ने 72 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved