• img-fluid

    मध्यप्रदेश में पब्लिक रैली नहीं करेंगे सचिन पायलट

  • October 25, 2020

    • ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस की रणनीति बनाएंगे पायलट!

    भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत ग्वालियर-चंबल इलाके में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने शनिवार को बताया कि पायलट 27 और 28 अक्टूबर को शिवपुरी जिले के नरवर और सतनवाड़ा में, मुरैना जिले के सुमावली व भिंड और ग्वालियर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।सलूजा ने बताया कि इसके अलावा पायलट मुरैना विधानसभा सीट के नूराबाद क्षेत्र में, दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मनबसाई में, गोरमी (मेंहगांव सीट) और गोहद में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे। इसके अलावा सचिन पायलट 28 अक्टूबर को ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। राजनीतिक पर्यवक्षेकों ने बताया कि 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल इलाके में आती हैं। इस क्षेत्र में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफी प्रभाव माना जाता है। इन सीटों पर गुर्जर समुदाय का भी प्रभाव है और पायलट इसी समुदाय से आते हैं। स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी ने इस सब वजहों को ध्यान में रखते हुए यहां सचिन पायलट को रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

    Share:

    शिवराज ने रावण से की नाथ की तुलना कमलनाथ बोले- आपको फिर घर बैठाएगी जनता

    Sun Oct 25 , 2020
    विधानसभा उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दूसरे पर जमकर वार- पलटवार कर रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल में चुनावी सभाएं कीं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved