img-fluid

राहुल गांधी की अयोग्यता और बंगले से बेदखली को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया सचिन पायलट ने

March 30, 2023


जयपुर । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Rajasthan) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरुवार को राहुल गांधी की अयोग्यता और बंगले से बेदखली (Rahul Gandhi’s Disqualification and Eviction from the Bungalow) को राजनीतिक प्रतिशोध (Political Vendetta) करार दिया (Termed) । उन्होंने कहा, अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर राहुल की सदस्यता से अयोग्यता और फिर उनके बंगले से बेदखल करना एक तरह का राजनीतिक प्रतिशोध है। कारण यह है कि राहुल गांधी लगातार अडानी के खिलाफ बोल रहे थे। उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा था ।


पायलट ने आगे कहा, यही कारण है कि कांग्रेस सड़क पर आंदोलन कर रही है। सभी विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं। जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर उन्होंने कहा, आतंकवादी घटनाओं के अपराधियों की रिहाई दुखद है। विस्फोटों को किसी ने अंजाम दिया होगा। जांच में लापरवाही बहुत खेदजनक है, सरकार को नए सिरे से जांच करनी चाहिए।

पायलट ने 25 सितंबर, 2022 के एपिसोड पर भी बात की, जब लगभग 83 कांग्रेस विधायकों ने नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा के लिए हाईकमान द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई सीएलपी बैठक के विरोध में अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा, मैंने अपने सुझावों को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा दिया है। हम हर पांच साल के बाद राज्य में वैकल्पिक सरकारों के मौजूदा चलन को बदलना चाहते हैं। अब आलाकमान को यह तय करना है कि सुझाव को कब लागू करना है।

Share:

विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट लीक!

Thu Mar 30 , 2023
नई दिल्ली: दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) की 10वीं की मार्कशीट लीक हो गई है. विराट को तब मैथ्स में बहुत कम नंबर मिल पाए थे. विराट ने गुरुवार को अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट (mark sheet) की एक फोटो खुद ही शेयर कर दी. सभी सब्जेक्ट्स (subjects) में उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved