नई दिल्ली (New Delhi)! एक बार फिर राजस्थान (Rajsthan) की राजनीति में उलटफेर के आसार दिखाई देने लगे हैं, क्योंकि CM गहलोत (CM Ashok Gehlot) के लिए एक बार फिर सचिन पायलट (Sachin Pilot) परेशानी बनने जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जयपुर के शहीद स्मारक पर दिनभर अनशन करेंगे। पायलट ने वसुंधरा राजे के सीएम रहते हुए घोटालों पर कार्रवाई नहीं होने को मुद्दा बनाकर अनशन की घोषणा की है। पायलट के अनशन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से उनके समर्थक जयपुर पहुंचेंगे। पायलट समर्थक नेताओं और विधायकों ने रविवार को ही समर्थकों को जयपुर पहुंचने का मैसेज दे दिया था।
उधर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पायलट मामले में डैमेज कंट्रोल के लिए मंगलवार दोपहर जयपुर पहुंच रहे हैं। रंधावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बैठक करके इस मामले में डैमेज कंट्रोल की कोशिश करेंगे। इस मामले में अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
पायलट ने समर्थक मंत्री और विधायकों को रणनीति के तहत अनशन से दूर रखने का फैसला किया है। पायलट ने आम समर्थकों के साथ अनशन करने की रणनीति अपनाई है।
पायलट के अनशन पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने नाम लिए बिना तल्ख बयान दिया है। जाट ने कहा कि अशोक गहलोत काली कोठरी में भी बेदाग हैं। भ्रष्टाचार पर उन्होंने कार्रवाई की है। अब भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है तो कार्रवाई हो जाएगी, पहले भी कार्रवाई होती रही है। अनुशासन में रहकर बात करें तो बेहतर होता है। हम चुनाव में जा रहे हैं। चुनाव में जाएंगे तो मैं तो सीएम का दावेदार हूं नहीं।
पायलट के बीजेपी राज के करप्शन की जांच नहीं करने के आरोपों पर कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि जांच तो हो रही है। यह कहना गलत है कि जांच नहीं हो रही है। राजस्थान बीजेपी के बड़े नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ संजीवनी घोटाले में जांच चल रही है। राजस्थान में किस तरह से कोविड के दौरान हमारे विधायकों को खरीदकर चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची गई, उसकी भी जांच चल रही है। हर पहलू पर जांच हो रही है। सरकार गिराने की साजिश में भाजपा के कौन-कौन नेता शामिल थे, उनके तार कहां का जुड़े हुए हैं। किसी को भी अगर शिकायत है तो उन्हें हमारे वहां प्रभारी महासचिव हैं, उनसे बात करनी चाहिए।
कांग्रेस के विपक्ष में रहते हुए बीजेपी राज में करप्शन के आरोपों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने के मुद्दे पर कल अनशन की घोषणा करने के बाद से सचिन पायलट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। आज भी सचिन पायलट ट्रेंड कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved