जयपुर (Jaipur) । कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) का ऐलान होते ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को जल्द मुद्दों का निपटारा करना होना, तभी राज्य में कांग्रेस की वापसी होगी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा कि सरकारी पोस्ट को रेवड़ी की तरह न बांटे, सिर्फ कांग्रेस के वरीष्ठ कार्यकर्ताओं को जगह मिलनी चाहिए.
सचिन पायलट ने कहा, कर्नाटक में चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया. इस साल राजस्थान में भी चुनाव होने हैं. राजस्थान को लेकर कांग्रेस नेतृत्व को लंबित मुद्दों को हल करना अहम है. तभी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ सकेगी. उन्होंने कहा, गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पदों पर नियुक्त होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को उनका बकाया मिले. राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा हाल ही में सेवानिवृत्त हुए नौकरशाहों को रेवड़ी की तरह पद नहीं दिए जाने चाहिए.
2024 में एकजुट होगा विपक्ष- पायलट
सचिन पायलट ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. पायलट ने कहा, राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया गया है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को निशाना बनाने वाली बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट है. उन्होंने कहा, मोदी सरकार के खिलाफ 2024 में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा.
राहुल की संसद सदस्यता हुई रद्द
राहुल गांधी को हाल ही में सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. राहुल को 2019 में दिए मोदी सरनेम वाले बयान के मामले में दोषी पाया गया है. इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई. राहुल के पास अभी ऊपरी अदालत में जाकर सूरत कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का विकल्प मौजूद है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved