img-fluid

सचिन पायलट ने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर नहीं की नई पार्टी की घोषणा

June 11, 2023


दौसा । पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर (On Death Anniversary of Father Rajesh Pilot) राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM of Rajasthan) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने नई पार्टी बनाने की (To Form New Party) घोषणा नहीं की (Did Not Announce) । हां, उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना जरूर साधा। पायलट ने गहलोत पर तंज किया और वसुंधरा राजे को निशाने पर लिया।


पायलट दौसा शहर के गुर्जर छात्रावास में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सचिन पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि राजेश पायलट ने छोटे किसान के घर में जन्म लेकर ऊंचाई पर पहुंचकर अपना दामन साफ रखा है, यह राजनेता की सबसे बड़ी सफलता है। पायलट ने कहा कि कहा कि हम गरीबों की मदद करें तो केंद्र सरकार बोलती है कि आर्थिक दिवालिया हो जाएंगे और मैं उन नौजवानों की मदद करूं, जिनके साथ धोखा हुआ है तो वो कहते हैं कि मानसिक दिवालिया हो जाएगा। सच्चे मन से गरीब, नौजवानों की मदद करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए। खजाना हमारे पास है कि उनकी हम मदद करें।

राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के लिए भंडाना स्थित स्मारक पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री हेमाराम चौधरी, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा पहुंचे थे। यहां विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, ओमप्रकाश हुडला, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, खिलाड़ी राम बैरवा, इंद्राज गुर्जर, जीआर खटाना, राकेश पारीक व सुरेश मोदी समेत जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक नसीम अख्तर, नवीन पिलानिया, महेंद्र सिंह रलावता व महेंद्र मीणा भी सचिन पायलट के साथ प्रार्थना सभा में मौजूद रहे।

पायलट ने वसुंधरा सरकार के घोटालों का दुबारा जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल प्रदेशाध्यक्ष रहा तो सरकार के दांत खट्‌टे कर दिए। मैंने साल के 365 दिन वसुंधरा सरकार का विरोध किया। कभी कोई गलत बात नहीं कही, लेकिन यदि उन्होंने खान आवंटित की, मामला उठा तो कैंसिल कर दिया, लेकिन जांच तो होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि हमारे आपस में कैसे भी संबंध हों, सबसे बड़ा न्याय नीली छतरी वाला देता है। आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा।

Share:

हिंदू संगठनों के सदस्यों को उनके घरों में नजरबंद किया दारुल उलूम देवबंद जाने की घोषणा के बाद

Sun Jun 11 , 2023
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) । दारुल उलूम देवबंद जाने की घोषणा के बाद (After Announcing plans to go to Darul Uloom Deoband) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में (In Muzaffarnagar District of Uttar Pradesh) हिंदू संगठनों के सदस्यों को (Members of Hindu Organizations) उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया (Put Under House Arrest) । इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved