img-fluid

MP सरकार पर सचिन पायलट ने बोला हमला, लाड़ली बहना योजना पर कसा तंज

November 07, 2024

भोपाल। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (sachin pilot) ने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर हमला करते हुए कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा हमेशा कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाती है, उप चुनावों के लिए प्रचार करने आए पायलट ने कहा कि इस प्रदेश में माफिया काबिज है, विकास ठप है अब प्रदेश की जनता भाजपा शासन से उप चुकी है इस चुनाव से बदलाव की शुरुआत होगी।

विजयपुर और बुधनी उप चुनाव (Vijaypur and Budhni by-elections) में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं लेने आए कांग्रेस के स्टार प्रचारक ,राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बात की, सचिन पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए हमेशा ही कांग्रेस पर आरोप लगाती है।

पायलट ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा मप्र में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो उनको यहां से हटाया क्यों गया? इतने सालों से वह काम कर रहे थे, तो उनको मजबूरन यहां से क्यों जाना पड़ा? ये लोग फ्रीबीज की जो बात कर रहे हैं ये बड़ा अजीब है कि जो फ्रीबीज को परिभाषित करने वाले लोग हैं वह श्रेय लेते हैं कि हम देश में 80 करोड लोगों को फ्री में भोजन खिला रहे हैं, वह तो ठीक है। अगर गरीब, वंचित लोगों को कांग्रेस की सरकार अगर अनुदान देना चाहे, मदद करना चाहते तो वह रेवड़ी है वह फ्रीबीज़ है।


पायलट ने कहा कि मुझे लगता है सरकारों को कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए लेकिन चुनाव से पहले इधर उधर की बातें करना, धार्मिक बातें बोलकर वोट बांटने के काम को मै सही नहीं मानता, सरकार को विकास, चिकित्सा, शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर बात करनी चाहिए लेकिन ध्यान भटकाने के लिए UCC, राम मंदिर गौमाता की बात की जाती है लेकिन भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं देगी।

पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, जो वादे किए मोदी गारंटी दी उसपर कोई काम नहीं हुआ, ये सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है यहां केवल प्रचार प्रसार हो रहा है, फोटो छप रहीं है और विकास ठप है, मप्र में सत्ता के केंद्र कई है इसलिए सरकार के अन्दर और भाजपा में खिंचाव है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है, उन्होंने कहा भाजपा का देशभर में ग्राफ नीचे जा रहा है, झारखंड और महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है और मध्य प्रदेश में भी इस चुनाव से बदलाव की शुरुआत होगी।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि सचिन पायलट की बातों से सहमत हूं ये विफल प्रशासन है और फेल्ड स्टेट है आपने किसको नौकरी दी मै तो उसे ढूंढ रहा हूं, लोग मेरे पास अपनी परेशानी लेकर आते हैं, बताइए महंगाई पर क्या अंकुश है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 25 साल के शासन में ऐसा क्या ने आकिया है जिसकी हम तारीफ करें।

Share:

शिक्षा बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक दीनानाथ बत्रा का निधन

Thu Nov 7 , 2024
नई दिल्ली: महान शिक्षाविद, आदर्श शिक्षक, शिक्षा बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक दीनानाथ बत्रा (National Convenor Dina Nath Batra) का 94 वर्ष की उम्र में गुरुवार, 7 नवंबर 2024 को आकस्मिक निधन हो गया है. शिक्षा बचाओ के राष्ट्रीय संयोजक (National Convenor of Save Education) एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष दीनानाथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved