जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में (In ‘Silent Satyagraha’ of Congress) सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी शामिल हुए (Also Participated) । कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को देश भर में राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने को लेकर मौन सत्याग्रह किया ।
लंबे समय बाद पार्टी के विरोध प्रदर्शन में नजर आए पायलट ने कहा कि पेपर लीक मुद्दे पर उनके द्वारा उठाई गई मांगों पर उनके और राज्य सरकार के बीच सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के आरोपियों से सख्ती से निपटने के लिए जल्द ही एक कानून लाया जाएगा। उन्होंने दावा किया, ”आरपीएससी सदस्यों की भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने जैसी मेरी सभी मांगों को मान लिया गया है।”
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा: “केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। राहुल गांधी ने लोकतंत्र, अहिंसा, प्रेम के बारे में बात की है। इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हम जनता के बीच जाएंगे। अंत में लोकतंत्र की जीत होगी।”
“खड़गे जी ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी। हम इस बार एक साथ चुनाव लड़ेंगे… हम परंपरा को तोड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी। पेपर लीक पर कार्रवाई, पारदर्शी तरीके से आरपीएससी में नियुक्तियां, ये सब मेरी मांगें हैं।” उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार और युवाओं के हितों की बात को स्वीकार किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved