भोपाल। कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़कर भाजपा (Bjp) का दामन थामने वाले मध्य प्रदेश के विधायक सचिन बिरला (MLA Sachin Birla) की सदस्यता आज भी बरकरार है, क्योंकि अभी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उनकी सदस्यता को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। आने वाले बजट सत्र में बिरला विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के साथ ही बैठेंगे। अक्टूबर में हुए लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव (by-election) के दौरान बड़वाह से कांग्रेस (Congress MLA Sachin Birla) विधायक सचिन बिरला ने मतदान से चार दिन पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी को छोड़कर भाजपा (Bjp) का दामन थाम लिया था। कांग्रेस (Congress) की तरफ से उनके दलबदल को आधार बताकर उनकी सदस्यता को समाप्त करने का जो आवेदन दिया था वह तकनीकी खामियों के कारण निरस्त हो चुका है।
विधायक को बुलाया जाएगा
विधानसभा के प्रमुख सचिव ने बताया सचिन बिरला की सदस्यता को खत्म किए जाने का कांग्रेस का आवेदन अभी विधानसभा अध्यक्ष के पास विचाराधीन है, उस पर फैसले के पहले विधानसभा अध्यक्ष उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाएंगे और उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। आने वाले बजट सत्र में उनकी सदस्यता पर फैसला होने तक वे कांग्रेस (Congress) विधायकों के साथ ही बैठेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved