img-fluid

ऋतिक रोशन के साथ डेट कर रही है सबा आजाद, रिलेशन के सवाल पर एक्‍ट्रेस ने दिया हड़बड़ा कर जवाब

January 31, 2022

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पिछले कुछ दिनों से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें हाल ही में एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट (spot outside restaurant) किया गया. इस दौरान वह सबा आजाद (Saba Azad) का हाथ थामे हुए नजर आए जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरें (dating news) उड़ने लगीं. हालांकि, दोनों के बीच क्या चल रहा है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ऋतिक (Hrithik Roshan) के साथ रिलेशन(relation) को लेकर जब सबा से बात की गई तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया. इस मामले को लेकर जब सबा (Saba Azad) को कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने सवाल तो सुन लिया लेकिन फिर जवाब दिए बिना ही कॉल काट दिया. रिपोर्ट में बताया कि जब उन्होंने सबा से कॉल पर पूछा कि ऋतिक के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा- सॉरी, मैं अभी किसी काम में बिजी हूं. आपको कॉल बैक करूंगी. इतना कहने के बाद उन्होंने कॉल काट दिया. हालांकि, बातचीत के दौरान सबा ने ऋतिक के साथ अपने रिलेशन को लेकर इनकार भी नहीं किया है.



कुछ दिनों पहले सबा और ऋतिक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आप देख सकते हैं कि ऋतिक (Hrithik Roshan) सबा के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं. इस दौरान वह सबा का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वह पैपराजी के सामने फोटोज क्लिक करवाने के लिए पोज नहीं देते हैं और सीधे अपनी कार की तरफ बढ़ जाते हैं. इसके बाद ऋतिक रोशन, सबा को कार में बैठाते हैं और फिर उसी कार में बैठकर रवाना हो जाते हैं.
सबा (Saba Azad) ने नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ मिलकर काफी सालों तक म्यूजिक बनाने का काम किया है. सबा म्यूजिशियन होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 में ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ में काम किया. हालांकि, इन फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘फील लाइक ईश्क’ में देखा गया था. अब वह वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में नजर आएंगी.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन ने कुछ साल पहले अपनी पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) से तलाक ले लिया है. हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों साथ में मिलकर बच्चों की देखभाल करते हैं. ऋतिक (Hrithik Roshan) और सुजैन को अक्सर बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है.

Share:

70 साल तक अवैध तरीके से कार चलाता रहा ये शख्स, 83 की उम्र में ऐसे खुला राज

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली। हममें से बहुत से लोगों का कभी ना कभी कोई चालान (some invoice) जरूर कटा होगा, ज्यादातर हेलमेट (most helmets) का और बाकी ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) तो पुलिस साथ में मांगती ही है. ड्राइविंग लाइसेंस पर होने वाले चालान पर एक मजेदार मामला सामने आया है। UK स्थित बुलवेल के एक 83 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved