नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (against South Africa) टेस्ट सीरीज में 1-2 की शिकस्त झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) वनडे सीरीज (ODI series) के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज बुधवार से बोलैंड पार्क में होने वाले पहले मुकाबले से होगी। केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
तेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में उतरेगी, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर चौंकाने वाले क्विंटन डिकॉक भी वापसी करेंगे। तेज गेंदबाजी में वेन पार्नेल, कगीसो रबाडा और लुंगी एनगिडी की तिकड़ी नजर आ सकती है। बता दें एनिरक नॉर्खिया फिटनेस के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
संभावित एकादश: मलान, मार्करम, बावुमा, मिलर, डेर डुसेन, डिकॉक, पार्नेल, फेहलुकवेओ, महाराज, रबाडा और एनगिडी।
रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में कप्तान केएल राहुल और अनुभवी शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ बेंच पर नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में बुमराह और भुवनेश्वर अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), धवन, कोहली, श्रेयस, सूर्यकुमार, ऋषभ (विकेटकीपर), वेंकटेश/अश्विन, चहल, बुमराह, भुवनेश्वर और सिराज/चाहर।
घर पर दक्षिण अफ्रीका का रहा है दबदबा
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22 में प्रोटियाज टीम जीती है। वहीं 10 मैचों में भारत जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले दौरे में 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत को प्रोटियाज धरती पर चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है।
वनडे में दक्षिण अफ्रीका में कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
सीरीज का पहला वनडे बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम केएल राहुल की अगुवाई में वनडे सीरीज में चुनौती पेश करेगी। इस बीच भारत के दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पिछले दौरे में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 2017-18 दौरे में खेले छह वनडे में 186.00 की अविश्वसनीय औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए थे। वहीं शिखर धवन ने छह मैचों में 64.60 की औसत से 323 रन बनाए थे। गेंदबाजी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे। हालांकि, वह इस दौरे में मौजूद नहीं है। वहीं युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट अपने नाम किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved