जोहान्सबर्ग। तीसरे दिन के खेल खत्म (SA vs IND 2nd Test Day 3) होने पर साउथ अफीका (South Africa) ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 118 रन बनाए हैं. डीन एल्गर 46 और रस्सी वैन डेर डूसन 11 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत (India) से साउथ अफ्रीका अभी भी 122 रन पीछे है. भारत को जीत के लिए 8 विकेट और लेने हैं. बता दें कि भारत की दूसरी पारी 266 पर आउट हो गई। हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी और मार्को यानसन के तीन तीन विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को लंच के बाद दूसरी पारी में 266 रन पर समेट दिया, जिससे उसे जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं और मैच जीतने के लिए उसे 122 रन की जरूरत है।
भारत के लिए अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (53) और अजिंक्या रहाणे (58) ने अर्धशतक बनाये जबकि हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे। शार्दुल ठाकुर ने आक्रामक अंदाज में 28 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं और मैच जीतने के लिए उसे 122 रन की जरूरत है।
पहली पारी में सात विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने एडन मारक्रम को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। मारक्रम ने 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 31 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 47 के स्कोर पर गिरा। एल्गर ने कीगन पीटरसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य की तरफ बढ़ाया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पीटरसन को पगबाधा कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पीटरसन ने 44 गेंदों में चार चौकों के सहारे 28 रन बनाये। स्टंप्स के समय एल्गर 121 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 46 और रैसी वान डेर डुसेन 37 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved