• img-fluid

    SA की दिग्गज खिलाड़ी तृषा चेट्टी ने लिया संन्यास, विकेट के रिकॉर्ड 182 शिकार किए

  • March 18, 2023

    कैपटाउन (Cape Town)। दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa women’s cricket team) की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज तृषा चेट्टी (Veteran wicket-keeper batsman Trisha Chetty) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retired from international cricket) का ऐलान कर दिया है। 16 साल तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रही तृषा लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रही थी और पिछले 8 महीने से क्रिकेट से दूर थी। ऐसे में अब उन्होंने क्रिकेट से दूर जाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में विकेट के पीछे रिकॉर्ड 182 शिकार किए थे।

    संन्यास पर तृषा ने कहा, “मुझे आज भी वह दिन रोमांचित करता है जब मैने 2007 में अपनी टीम की हरी और गोल्डन जर्सी पहनकर डेब्यू किया था। अपने देश के लिए लगातार 16 साल तक खेलना मेरे लिए गर्व की बात है और वह एक ऐसा अनुभव है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले 5 सालों से बार-बार पीठ की चोट के कारण अब समय आ गया है कि मैं अपने जूते और ग्लव्ज उतार दूं।”


    तृषा ने आगे कहा, “मैंने खेलते रहने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन अब मेरा शरीर संकेत दे रहा है कि उसके पास देने के लिए और कुछ नहीं है। अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।” उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक आसान निर्णय नहीं था और अब भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा करियर खत्म हो गया है। क्रिकेट ने मुझे अनुशासित और पेशेवर होने का मतलब सिखाया है।”

    तृषा के संन्यास की घोषणा पर दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट (CSAW) ने ट्वीट किया, ‘विकेटकीपर बल्लेबाज तृषा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। आपने जो कुछ भी देश के लिए किया उसके लिए धन्यवाद।’

    34 वर्षीय तृषा ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे क्रिकेट के 134 मैचों में 27.86 की औसत से 2,703 रन बनाए हैं। इसमें 16 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने 82 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.18 की औसत से 1,117 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने खेले दो टेस्ट मैच में 31 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 93 रन अपने नाम किए हैं।

    तृषा ने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर के तौर पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने विकेट के पीछे रिकॉर्ड 182 शिकार किए हैं। इसमें 131 कैच और 51 स्टंप शामिल हैं। उनका यह रिकॉर्ड अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकी है। उनके नाम एक सीरीज में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 23 शिकार करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उनके बाद विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की सारा टेलर 132 के नाम है।

    Share:

    देश में 15 मार्च तक 281.8 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा

    Sat Mar 18 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में चीनी विपणन 2022-23 (Sugar Marketing 2022-23) में 15 मार्च तक 281.8 लाख टन चीनी का उत्पदान (281.8 lakh tonnes Production of sugar) हुआ है। पिछले चीनी विपणन वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 284.5 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। पिछले चीनी विपणन वर्ष की तुलना में चालू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved