img-fluid

S Shankar हिट होने के लिए ‘गेम चेंजर’ को चाहिए 90 करोड़ की ओपनिंग

January 04, 2025

मुंबई। एस शंकर (S Shankar ), पूरा नाम शंकर शनमुगम, पिता का नाम शनमुगम, गांव कुंभकोणम, जिला तंजावुर, तमिलनाडु। उम्र – 60 साल, चार महीने, आज छब्बीसवां दिन चालू है। तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) में खूब काम किया। हिंदी में फिल्म ‘नायक’ से डेब्यू किया। ये साल तेलुगु में फिल्म ‘गेमचेंजर’ से डेब्यू होने वाला है। ‘गेमचेंजर’ बोले तो जो खेल का नक्शा ही बदल दे। शंकर ने सिनेमा का नक्शा बदलने की शुरुआत अपनी पहली फिल्म ‘जेंटलमैन’ (1993) से ही कर दी थी। फिर प्रभुदेवा को हीरो बनाया। कमल हासन को इंडियन बनाया। रजनीकांत को रोबोट बनाया। अक्षय कुमार को विलेन बनाया और अब बारी ‘आरआरआर’ के नाटू नाटू पर दुनिया भर में नाच आए रामचरण की है। दिक्कत बस इतनी सी है कि शंकर की सारी हिट फिल्मों में संगीत ए आर रहमान का रहा है और अब ये जोड़ी टूट चुकी है।

‘इंडियन 2’ का हश्र देख एमजी भी नहीं मिली
शंकर निर्देशित कमल हासन स्टारर फिल्म ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल हुआ है, उसके बाद से फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर ट्रेड के लोग काफी सशंकित रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फिल्म के वितरक भी एक्स्ट्रा अलर्ट है। फिल्म के हिंदी संस्करण के अधिकार 50 करोड़ रुपये में बिकने की खबरें भले सुर्खियां बनाती रही हों, लेकिन हकीकत ये है कि ये अधिकारों की बिक्री के एवज में दी गई रकम नहीं बल्कि सिनेमा कारोबार की भाषा में एडवांस है। किसी फिल्म को रिलीज करने के एवज में वितरक या तो एमजी यानी मिनिमम गारंटी देता है या एडवांस। एमजी में मिली रकम निर्माता वापस नहीं करता है, फिल्म चले या न चले। एडवांस के तौर पर दी गई रकम फिल्म के फ्लॉप होने पर निर्माता को वापस करनी होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)


बहुत फिल्मी रही ‘गेमचेंजर’ की मेकिंग
शंकर की लेटेस्ट फिल्म ‘गेम चेंजर’ की मेकिंग भी कम फिल्मी नहीं रही है। ये उन दिनों की बात है जब शंकर और कमल हासन की बातें चल रही थीं अपनी हिट फिल्म ‘इंडियन’ की रीमेक बनाने की। ब्रिटेन में रहकर तमिल राजनीति में सीधी दखल रखने वाले लाइका प्रोडक्शंस के मालिक अली राजा सुभाषकरन ने इसके पहले भी शंकर की फिल्मों पर पैसा लगाया था और इस बार भी वह ‘इंडियन 2’ के लिए राजी थे। लेकिन ये बात है कोरोना संक्रमण काल के पहले की, जब सेट पर हुए एक हादसे के बाद शूटिंग बंद हुई तो फिर महीनों तक शुरू ही नहीं हो सकी। और, फिर कमल हासन चुनाव में सक्रिय हो गए।



शंकर का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू
इसके बाद कोई चार साल पहले शंकर ने फरवरी 2021 में अपनी पहली तेलुगु फिल्म बनाने का एलान किया। इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी आए। इस दौरान एक घटना और घटी और वह ये कि शंकर ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के निर्माता जयंतीलाल गडा को अपनी एक पुरानी फिल्म ‘अन्नियन’ के रीमेक के लिए राजी कर लिया। फिल्म के हीरो रणवीर सिंह बनाए गए। लेकिन, ऐन मौके पर फिल्म ‘अन्नियन’ के निर्माता ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक राइट्स देने से इन्कार कर दिया। ‘गेम चेंजर’ बननी शुरू हुई तो इसका बजट करीब 150 करोड़ रुपये बताया गया था लेकिन फिल्म के बार बार रुकने और बार शूटिंग स्थगित होने से बताते हैं इसका बजट अब 450 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।

मुंबई पहुंच चुके राम चरण
फिल्म का ट्रेलर पहले 4 जनवरी को मुंबई और विशाखापट्टनम में एक ही दिन लॉन्च होना था लेकिन फिल्म के निर्माता दिल राजू ने इसे गुरुवार 2 जनवरी को ही ऑन लाइन लॉन्च कर दिया। ट्रेलर को लेकर दर्शकों में खासी उत्सुकता रही है और लोग इसे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब देख भी रहे हैं, लेकिन इसके हिंदी ट्रेलर की डबिंग आम साउथ फिल्मों जैसी है और इसकी पूरी मेकिंग भी किसी औसत साउथ सिनेमा जैसी लग रही है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में पूरी तरह फ्लॉप रहे संगीतकार एस थमन का ही संगीत फिल्म ‘गेमचेंजर’ में भी है और यह फिल्म को फिलहाल कोई फायदा पहुंचाता नजर नहीं आ रहा। ट्रेड के जानकार कहते हैं कि फिल्म के बजट के हिसाब से इसकी ओपनिंग करीब 90 करोड़ रुपये की होनी चाहिए, लेकिन जैसा फिल्म का ट्रेलर उसे देखते हुए ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है।

जानी मास्टर को लेकर भी ट्रोलिंग
निर्देशक एस शंकर की 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर को भले रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा हो, लेकिन फिल्म के ट्रेलर की एंड प्लेट पर पॉक्सो केस में गिरफ्तार हो चुके कोरियोग्राफर जानी मास्टर का नाम देखकर लोग हैरान हैं। अभी बीते हफ्ते ही जानी मास्टर ने फिल्म के गाने ‘धोप’ की एक क्लिपिंग सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस पर लोगों ने न सिर्फ उन्हें खूब ट्रोल किया, बल्कि यहां तक लिखा कि इस शख्स को क्या जेल में नहीं होना चाहिए?

Share:

1200 करोड़ी क्लब के करीब पहुंची 'पुष्पा 2', 'मुफासा' भी पीछे नहीं

Sat Jan 4 , 2025
मुंबई। बीते साल के बाद अब नए साल पर भी ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासा द लायन किंग’ (‘Pushpa 2’ and ‘Mufasa the Lion King’) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। इन दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर अब तक छप्परफाड़ कमाई की है। वहीं, वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved