नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उतारने का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी ने यह नहीं बताया गया है कि दोनों नेता किस-किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर दोनों ही मोदी सरकार (Modi Goverment) में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) हैं.
दोनों ही नेताओं ने अब तक चुनाव नहीं लड़ा है और वर्तमान में भी दोनों राज्यसभा के सदस्य हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पार्टी इस बार दोनों को ही लोकसभा चुनाव में उतारने का प्लान कर रही है. माना जा रहा है बीजेपी निर्मला सीतारमण को कर्नाटक की किसी सीट से मैदान में उतार सकती है. हालांकि, इसको लेकर बीजेपी की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
कहां से लड़ेंगे चुनाव?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रह्लाद जोशी ने कहा, “यह लगभग तय हो चुका है कि निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर दोनों ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, उनकी सीट के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.” बता दें कि निर्मला सीतारमण फिलहाल कर्नाटक से ही राज्यसभा की सदस्य हैं, जबकि एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा भेजे गए थे.
विदेश सचिव रह चुके हैं एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर राजनयिक रह चुके हैं. 2015 में वह विदेश सचिव के पद पर तैनात थे. वहीं, 2019 में उन्हें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्रालय सौंपा गया और पार्टी ने उन्हें गुजारता से राज्यसभा का टिकट दिया.
निर्मला सीतारमण ने संभाला था रक्षा मंत्रालय
दूसरी ओर सीतारमण ने 2008 में बीजेपी जॉइन की थी और वह 2014 तक पार्टी की प्रवक्ता रहीं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें जूनियर मंत्री बनाया गया था. उस समय उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा भेजा गया था. इतना ही नहीं उन्होंने 2017 से 2019 के बीच देश के रक्षा मंत्री का पदभार संभाला. वहीं, अरुण जेटली के निधन के बाद मोदी सरकार ने उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved