img-fluid

हटने लगीं RW1 की बाधाएं, कई झुग्गीवासियों की शिफ्टिंग शुरू

January 31, 2023

  • निगम ने रहवासियों को बुढ़ानिया की मल्टियों में फ्लैट आवंटित किए थे

इन्दौर (Indore)। आरडब्ल्यू-1 सड़क में बाधक बाणगंगा रेलवे क्रासिंग (railway crossing) के पास से झुग्गियां हटना शुरू हो गई हैं। वहां के रहवासियों को बुढ़ानिया में निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत फ्लैट आवंटित किए गए हैं और प्रारंभिक राशि 20-20 हजार रुपए जमा कराने के बाद उनकी शिफ्टिंग शुरू कर दी गई है। कल कई परिवारों की शिफ्टिंग (shifting of families) के लिए वहां डंपर और ट्राले उपलब्ध कराए थे।


पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अधिकारियों के साथ आरडब्ल्यू-1 सड़क की बाधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को वहां बनी झुग्गियों के रहवासियों का व्यवस्थापन कराने के निर्देश दिए थे। 150 से ज्यादा झुग्गियां इसमें बाधक थीं, जिसमें से अधिकांश परिवारों को बुढ़ानिया में फ्लैट आवंटित कर दिए गए। निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किए गए फ्लैटों के लिए बीस-बीस हजार रुपये की राशि संबंधित परिवारों से जमा करवाई गई और फिर फ्लैट का कब्जा देने के बाद उनकी शिफ्टिंग शुरू कराई गई। कल दिनभर में वहां से 13 परिवारों को शिफ्ट कराया गया।

परिवारों का सामान पहुंचाने के लिए निगम के डंपर और ट्राले उपलब्ध कराए गए थे, ताकि रहवासियों को सामान शिफ्टिंग में दिक्कत ना आए। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक आज भी वहां कई परिवारों की शिफ्टिंग का काम जारी रहेगा। चार से पांच दिनों में सारी बाधाएं हटाने के बाद झुग्गियां जेसीबी की मदद से हटाई जाएंगी

Share:

सूर्यकुमार यादव अहमदाबाद में तोड़ सकते हैं Virat Kohli का रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

Tue Jan 31 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उदीयमान बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अलग अवतार में नजर आए. सूर्या का यह नया अवतार मैच फिनिशर वाला रहा. उन्होंने बेशक ख्याति के विपरीत बेहद धीमी पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाकर उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved