img-fluid

IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के नजदीक पहुंचे रुतुराज गायकवाड़, इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

April 29, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने साई सुदर्शन और संजू सैमसन (Sai Sudarshan and Sanju Samson) को धोबी पछाड़ लगाई है। वहीं, विराट कोहली ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विराट कोहली के सिर पर अभी भी ऑरेंज कैप है और वे सबसे पहले इस सीजन 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की पारी खेली और वे ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के नजदीक पहुंच गए हैं। गायकवाड़ इस समय दूसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अभी भी शीर्ष पर हैं।


आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप पर अभी के लिए कब्जा विराट कोहली का है, जो 10 मैचों में 500 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैचों में 447 रन बना चुके हैं। गुजरात टाइटन्स के नंबर तीन बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 418 रन 10 मैचों में बनाए हैं। यही तीन बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में 400 से ज्यादा रन हैं। नंबर चार पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, जो 385 रन बना चुके हैं, जबकि केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए 9 मैचों में 378 रन बनाए हैं। टॉप 5 बैटर्स में संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है।

IPL 2024 Orange Cap List

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहली1050071.43147.49
रुतुराज गायकवाड़944763.86149.50
साई सुदर्शन1041846.44135.71
संजू सैमसन938577.00161.09
केएल राहुल937842.00144.27

आईपीएल 2024 पर्पल कैप की रेस की बात करें तो ये दिलचस्प बनी हुई है। औसत के हिसाब से जसप्रीत बुमराह के पास पर्पल कैप है, जो 14 विकेट अपनी टीम के लिए निकाल चुके हैं, लेकिन इतने ही विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल ने चटकाए हैं। सीएसके के एक और पेसर मथीशा पथिराना ने जोरदार एंट्री टॉप 5 में की है। वे अब चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 13 विकेट निकाले हैं। इतने ही विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर टी नटराजन को मिले हैं। कई अन्य गेंदबाज भी 13-13 विकेट निकाल चुके हैं।

IPL 2024 Purple Cap List

प्लेयरमैचविकेटऔसत
जसप्रीत बुमराह91417.07
मुस्तफिजुर रहमान81421.14
हर्षल पटेल91423.29
मथीशा पथिराना61313.00
टी नटराजन71319.38

Share:

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

Mon Apr 29 , 2024
रायपुर (Raipur) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले (Bemetara district) में सड़क दुर्घटना (road accident) में 5 महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई है और 23 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कठिया गांव के पास एक पिकअप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved