उज्जैन। जिले के खेड़ाखजूरिया संकुल केंद्र के प्राचार्य ने स्कूल में क्रिकेट बेट से दो छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। प्राचार्य ने बच्चों पर थप्पड़ भी बरसाए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य ने 8 माह पुरानी घटना बताई है।
उज्जैन जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ाखजूरिया के प्राचार्य उदयसिंह चौहान ने स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ाई करने वाले दो छात्रों की बेरहमी से क्रिकेट के बेट से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे जिससे नाराज होकर चौहान ने दोनों छात्रों को क्रिकेट के बल्ले से पीटा। इस दौरान उन्होंने छात्रों पर थप्पड़ भी बरसाए। मारपीट करते हुए स्कूल के बाहर खड़े कुछ लोगों ने खिड़की से मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में प्राचार्य उदयसिंह चौहान का कहना है कि वह जिन बच्चों को मार रहे हैं, वे क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे। बच्चे इतने शरारती हैं कि वह किसी की नहीं सुनते हैं। उन्हें इतनी जोर से नहीं पीट रहा था, सिर्फ डरा रहा था। हालांकि जिन बच्चों की पिटाई की उनके माता-पिता ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। प्राचार्य उदयसिंह चौहान जब दोनों छात्रों की पिटाई कर रहे थे उसी दौरान किसी ने खिड़की से मारपीट का वीडियो बनाया। वीडियो में छात्र प्राचार्य से बार-बार सॉरी बोलकर माफी माँग रहा है, परंतु गुस्से में प्राचार्य उसकी पिटाई कर रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि वीडियो 8 माह पुराना है इसे अब वायरल किया गया। मामले में शिक्षा विभाग के एडीपीसी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। किस कारण से यह मारपीट की है, इसकी जाँच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved