लसूडिय़ा क्षेत्र में लापता युवक की मिली लाश, हत्या में दो पर शंका
इंदौर। रात को एक युवक की निर्मम हत्या (Ruthless murder) कर दी गई। हत्या के पीछे अवैध संबंधों (illicit relations) की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को चिह्नित किया है। हत्यारों ने पहले युवक का गला घोंटा, फिर गला रेत दिया।
लसूडिय़ा टीआई इंद्रमणि पटेल (lasudia ti indramani patel) ने बताया कि न्यू लोहा मंडी (new loha mandi) के समीप सुनसान स्थान पर युवक का शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो मामला हत्या का निकला। हमलावरों ने युवक का गला प्लास्टिक की रस्सी के कसा और फिर गला काट दिया। रस्सी गले में लपटी मिली। जहां लाश पड़ी थी, उसके पास युवक के दोनों जूते भी पड़े थे, जिसके चलते शंका है कि मौके पर काफी संघर्ष हुआ होगा। बाद में मृतक की पहचान चिकित्सक नगर के रहने वाले किशन पिता बद्रीलाल निहारे के रूप में हुई। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से लसूडिय़ा थाने में दर्ज थी। प्रांरभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि किशन का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती के भाई ने उसे वहां बुलाया और साथी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दो हमलावरों को चिह्नित कर लिया है। हमले में अनिल और रवि नामक युवकों का हाथ बताया जा रहा है। दोनों पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। किशन के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved