img-fluid

प्रेमी की चाहत में अपने 6 माह के बेटे की हत्या कर दी निर्दयी मां ने

September 02, 2022


बिजनौर । उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर मे (In Bijnor) प्रेमी की चाहत में (In the Desire of Lover) निर्दयी मां (Ruthless Mother) ने अपने 6 माह के बेटे (Her 6-month-old Son) की हत्या कर दी (Killed) । रिश्ते मे बाधा बन रहे अपने छ माह के बेटे की हत्या करने के आरोप में मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन ने शुक्रवार को बताया कि, खुदशीया ताजीम उर्फ अफशा ने 31 अगस्त को 6 माह के अरहान की हत्या कर शव को घर के पास एक नाले में फेंक दिया। उन्होंने कहा कि बाद में शव बरामद कर लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, पुलिस पुछताछ मे खुदशीया ताजीम उर्फ अफशा ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में काम करता है। उसका किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका बच्चा रिश्ते मे बाधा बन रहा था। प्रेमी की चाहत में उसने बच्चे की हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि आरोपी महिला ने कबूल किया कि उसने अपने 6 माह के बेटे अरहान की हत्या की, क्योंकि वह उनके रिश्ते के बाधा बन रहा  था। उन्होने कहा कि, आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

Share:

बैंक मैनेजर की पत्नी-बेटे की हत्या का ऐसे खुला राज, स्‍कूटी समेत नकदी-जेवरात भी बरामद

Fri Sep 2 , 2022
मेरठ। मेरठ के हस्तिनापुर (hastinapur) में PNB बैंक के मैनेजर संदीप कुमार की आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा और पांच साल के बेटे रूकांश की हत्या करने का आरोपी बहनोई जेल चला गया है। वहीं दूसरे हत्यारोपी ने आत्महत्या कर ली है। मां-बेटे की हत्या करने के बाद जिस स्कूटी से आरोपी फरार (accused […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved