img-fluid

रुस्तम का बगीचा में उत्पात, पथराव

April 15, 2021

 


इंदौर।  लगातार दूसरी रात रुस्तम का बगीचा (Rustom’s garden) में पथराव  (stone) की घटना हुई। पड़ोस के दो गुट आपस में भिड़ गए। तलवार (sword) और डंडे (poles) निकल पड़े। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। पुलिस पहुंची, तब जाकर माहौल शांत हुआ।


रुस्तम का बगीचा (Rustom’s garden) में रहने वाले मनीष जाटव और भरत बड़े के परिवारों में कुछ दिनों से तनातनी चल रही है। एक पक्ष का मकान बन रहा है, जिसका सामान घर के बाहर पड़ा है। दूसरा पक्ष इसको लेकर विरोध कर रहा है। इसी बात को लेकर परसों रात भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें मारपीट की नौबत आई और चार लोग घायल हुए। कल रात को यह विवाद दोबारा उपजा और दोनों पक्ष मेें हाथापाई हो गई। एक पक्ष के लोग हाथों में डंडे और अन्य हथियार (weapons) लेकर निकल पड़े। दूसरा पक्ष भी पीछे नहीं रहा और उसने भी पत्थर बरसाए। पथराव का वीडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया (social media) पर डाल दिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे लोग एक-दूसरे की जान के प्यासे नजर आ रहे हंै। जैसे ही एमआईजी पुलिस ( MIG police) को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पकडक़र थाने लाते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

 

Share:

इस साल किस देश का पासपोर्ट है ताकतवर और कमजोर, जानें क्‍यों?

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्ली। जब दुनिया भर में लोग कोविड-19(Covid-19) के प्रकोप से परेशान हैं, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (International flights) पर कई तरह की पाबंदियां हैं. कई देश अपने यहां दूसरे देशों के नागरिकों पर आने पर रोक लगा रहे हैं. इसके लिए इन देशों की ओर से बाकायदा लिस्ट जारी की जा रही हैं कि किन-किन देशों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved