कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच पिछले 31 दिन से जारी जंग में रूस(russia) अब तक यूक्रेनी शहरों पर 72 बड़े हमले (72 major attacks on Ukrainian cities) कर चुका है। इन हमलों में उसने यूक्रेनी स्वास्थ्य सुविधाओं को निशाना बनाया, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं। अन्य हमलों में सैन्य व हवाई ठिकाने शामिल हैं। इस बीच, जर्मनी से नई खेप के तहत 100 मशीनगनें और 1,500 मिसाइलें यूक्रेन पहुंच चुकी हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 फरवरी से शुरू इस जंग में यूक्रेन ने जो 72 बड़े हमले यूक्रेन (Ukraine) पर किए हैं उनमें 58 अस्पताल, 11 परिवहन ठिकाने और एक बड़ा गोदाम शामिल है। इन हमलों में कई डॉक्टर, मरीज और कर्मचारी हताहत हुए हैं। हालांकि रूस की सेना अब तक राजधानी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रही है और इसीलिए उसने 31वें दिन रणनीति बदली है। लेकिन अब तक हुए हमलों में यूक्रेन के कुछ शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved