img-fluid

रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस का मिसाइल हमला, 70 सैनिकों की मौत, रिहासी इलाके भी चपेट में

March 01, 2022

कीव। यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस (Russia) की सैन्य कार्रवाई आज यानि छठे दिन भी जारी है। दुनिया भर के कई देश यूक्रेन को मिलिट्री इक्विपमेंट भेजकर मदद कर रहे हैं तो इसी बीच रूस ने आज फिर हवाई हमला (Air raid) कर दिया जिसमें करीब 70 यूक्रेनी सैनिक (Ukrainian soldiers) मारे गए। कुल मिलाकर अब रूस के निशाने में रिहासी इलाके भी आ गए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार एक प्राइवेट अस्‍पताल पर हमला किया है।
बता दें कि यूक्रेन (Ukraine) में लगातार हमले जारी हैं। इस युद्ध में अबतक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच 28 फरवरी को यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) बातचीत के लिए टेबल ( first round of talks) पर आए। दोनों देशों के बीच 5 घंटे तक मीटिंग चली और ये फैसला हुआ कि युद्ध विराम (ceasefire) को लेकर बातचीत जारी रहेगी, इसके अलावा कोई दूसरा समझौता नहीं हुआ. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक अभी हालात पटरी पर लौटते नहीं दिख रहे हैं. वार्ता के खत्म होने के तुरंत बाद ही रूस (Russia) ने कीव औऱ खारकीव में हमला (Attack in Kyiv and Kharkiv) तेज कर दिए।

पुतिन ने फिर दी धमकी
वहीं दूसरी ओर दुनिया भर के कई देश यूक्रेन को मिलिट्री इक्विपमेंट भेजकर मदद कर रहे हैं। रूस ने इन देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन इक्विपमेंट का रूस के खिलाफ इस्तेमाल किया गया तो, इन्हें भेजने वाला देश जिम्मेदार होगा।

रूसी डेलीगेशन के चीफ व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा बैठक में हमने एजेंडे के हर पहलू पर गौर किया है. कुछ बिंदुओ पर दोनों ने पारस्परिक रुख दिखाया है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हम बातचीत की प्रक्रिया को जारी रखने पर सहमत हुए हैं।



बेलारूस में अगली बैठक
रूस और यूक्रेन के बीच कल बैठक तो हुई लेकिन किसी खास समाधान पर नहीं पहुंच पाई. लेकिन दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की बैठक होगी ये तय है. मिली जानकारी के अनुसार अब ये दोनों देश मीटिंग में हुई बातों को अपने अपने सलाहकार के पास ले जाएंगे और दूसरे दौर उन बिंदुओं पर बातचीत करेंगे. बेलारूस में हुई वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल के चीफ व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि अब रूस-यूक्रेन की अगली बैठक बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर पर होगी।
रूस ने इस लड़ाई को जितना आसान समझा था, यह उतनी निकली नहीं. यूक्रेन की तरफ से रूस के जवानों को कड़ी टक्कर मिल रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस अबतक कब्जा नहीं कर पाया है. वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों की सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि रूसी सैनिक यूक्रेन पर कई मोर्चों पर हमला कर रहे हैं और कीव की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।
क्रीमिया और डोनबास पर पूर्ण अधिकार
यूक्रेन चाहता है कि बिना शर्त रूसी सैनिक वापस लौट जाएं. उसे क्रीमिया और डोनबास पर पूर्ण अधिकार मिले और नाटो में शामिल होने पर रूस कोई आपत्ति ना जताए. दूसरी तरफ रूस चाहता है कि यूक्रेन नाटो का सदस्य ना बने. वो मिन्स्क समझौते को माने साथ ही डोनबास को पूर्ण स्वायत्तता दे. अगर नाटो का सदस्य बनने पर अमेरिका दबाव बनाता है तो खुद को यूक्रेन गुटनिरपेक्ष देश घोषित कर दे. दोनों देश एक दूसरे की शर्तों को मानने से पहले ही इनकार कर चुके हैं. लेकिन उम्मीद है कि जब पोलैंड-बेलारुस बॉर्डर पर अगले दौर की बातचीत होगी. तो कोई बीच का रास्ता निकल सकता है।

Share:

पुतिन चाहे जमीन जीत लें लेकिन जमीर उनका मरा हुआ नजर आएगा... रूस भले ही जंग जीत ले पर जीत कर भी वह हार जाएगा...

Tue Mar 1 , 2022
दीपक भारी पड़ गया तूफान पर… बुझने से पहले मिटने का जो हौसला दिखाए वह दीपक जिस देश को रोशनी दिखाए… उसके उजाले को कौन मिटा पाए… सलाम यूक्रेन को… सलाम जेलेंस्की को… जिस देश का एक मसखरा देश के स्वाभिमान के लिए इतना गंभीर हो जाए… अपने देशवासियों के लिए भावुक होकर आंसू बहाए… […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved