img-fluid

रूस का युद्ध ‘नरसंहार’ है, यूक्रेनियों का नामोनिशान मिटा रहा : बाइडन

April 14, 2022


डेस मोइनेस। यूक्रेन (Ukraine) युद्ध के 49वें दिन राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने रूस (Russia) के इस युद्ध को ‘नरसंहार’ करार दिया। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर ‘यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया। उधर, पुतिन ने यूक्रेन के मददगार देशों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

बाइडन ने वाशिंगटन लौटने से पहले आयोवा में पत्रकारों से कहा, ‘हां, मैंने इसे नरसंहार करार दिया है।’ वह आयोवा के मेनलो में एक कार्यक्रम में युद्ध के कारण ईंधन की बढ़ती कीमतों के बारे में बोल रहे थे। इससे पहले बाइडन ने रूसी कार्रवाई को ‘युद्ध अपराध’ कहा था। बाइडन के नए आकलन के बीच न तो उन्होंने और न ही उनके प्रशासन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने अथवा यूक्रेन अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है।


इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बाइडन की टिप्पणियों की सराहना की। उन्होंने इसे लेकर कहा है कि एक सच्चे नेता के सच्चे शब्द। हम अमेरिका से अब तक मिली मदद के आभारी हैं। जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जो भी देश इस वक्त यूक्रेन का साथ दे रहे हैं उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा।

रूसी कृत्यों के सुबूत सामने आ रहे
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यह तय करना वकीलों का काम है कि रूसी कार्रवाई नरसंहार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खाती है या नहीं। उन्होंने कहा, रूस ने यूक्रेन में जो भयानक कृत्य किए हैं, उनसे जुड़े और सुबूत सामने आ रहे हैं। हमें विनाश के बारे में और जानकारियां मिल रही हैं। शेष काम वकीलों का है कि वह इसे ‘नरसंहार’ साबित करें।

Share:

भोपाल के काजी ने कहा- लगाए जाएं मस्जिदों के बाहर CCTV, गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम ने किया निर्णय का स्वागत

Thu Apr 14 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) में खरगोन दंगों के बाद उपजी परिस्थितियों को देखते हुए भोपाल (Bhopal) शहर में काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी (Syed Mushtaq Ali Nadvi) ने बढ़िया पहल की है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाएं. इससे असामाजिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved