• img-fluid

    रूस का यूक्रेन पर दूसरा बड़ा हमला, मिसाइल की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

  • October 06, 2023

    डेस्क। बीते 24 घंटे में रूस (Russia) ने यूक्रेन (ukraine) पर दूसरा बड़ा मिसाइल (missile) हमला किया है। यह हमला यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) में शुक्रवार को किया गया। रूस के इस मिसाइल हमले में 10 साल के बच्चे की मौत (Death of 10 year old child) हो गई और दो दर्जन लोग घायल (Injured) हो गए। कई घायलों की संख्या गंभीर बताई जा रही है। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले रूस ने इसी क्षेत्र में बड़ा ड्रोन (Drone) हमला किया था। इस हमले में कम से कम 51 नागरिकों की मौत हो गई थी। लगातार दूसरे दिन रूसी हमले ने पूरे इलाके में दहशत (Panic) मचा दी है।


    अधिकारियों ने बताया कि यह हमला युद्ध के महीनों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था। एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं ने शुक्रवार सुबह हुए इस हमले के बाद आपात दलों को इमारत के मलबे से बच्चे के शव को बाहर निकालते हुए देखा। बच्चे ने स्पाइडर मैन के डिजाइन वाला पायजामा पहना हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक, एक इमारत से कुछ मीटर दूर हुए इस विस्फोट की वजह से सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर मलबा बिखरा हुआ पड़ा था। आस-पास की इमारतें धमाके की वजह से काली हो गईं थीं और उनकी खिड़कियों का कांच भी टूटकर बिखर गया था।

    हमले से कई गाड़ियां और इमारतें क्षतिग्रस्त
    अधिकारियों ने बताया कि धमाके की वजह से सड़कों पर खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पास की एक नौ मंजिला इमारत में रहने वाले व्यक्ति येवहेन शेवचेंको ने बताया कि जब हमला हुआ तो वह बिस्तर पर लेटा हुआ था। उन्होंने बताया कि विस्फोट बहुत शक्तिशाली था, जिसकी वजह से इमारत की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। खारकीव क्षेत्र के अभियोजन कार्यालय ने बताया कि हमले के परिणामस्वरूप बच्चे की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन पहले ह्रोजा में रूस के एक रॉकेट हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में पूर्वी यूक्रेन का यह गांव मलबे में तब्दील हो गया।

    Share:

    राजस्थान में 3 और नए जिले बनेंगे, CM अशोक गहलोत का बड़ा मास्टर स्ट्रोक

    Fri Oct 6 , 2023
    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में चुनावी सरगर्मियों के बीच आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने राज्य (State) में 3 और नए जिले (districts) बनाने की घोषणा की। नए जिले मालपुरा (Malpura), सुजानगढ़ (Sujangarh) एवं कुचामन सिटी (Kuchaman City) हैं। गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा (announcement in the program) की। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved