नई दिल्ली । क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) अमेरिकी चुनाव(US Elections) में दखलअंदाजी (Interference)कर रहे हैं? जो बाइडेन प्रशासन (The Joe Biden administration)ने इसको लेकर पुतिन के ऊपर गंभीर आरोप (Serious allegations)लगाए हैं। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने रूसी सरकार को लेकर कुछ ऐसी ही बातें कही हैं। गारलैंड का दावा है रूस अमेरिकी चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिए गुप्त अभियान चला रहा है। इन सबके बीच पुतिन ने खुलकर कमला हैरिस का पक्ष लिया है। गुरुवार को व्लादिवोस्तोक में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के दौरान उन्होंने ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस को बेहतर उम्मीदवार बताया। गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में पांच नवंबर को होने वाले हैं। इसमें डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से मैदान में उतरे डोनाल्ड ट्रंप के बीच जोरदार मुकाबला है।
पुतिन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में देश के पसंदीदा उम्मीदवार थे। अब जबकि बाइडेन के रेस से हटने के बाद कमला हैरिस उम्मीदवार हैं तो रूस उनका भी पूरी तरह समर्थन करता है। पुतिन ने कहा कि मैंने आपको बताया था कि हमारा पसंदीदा कौन है? वह थे वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन। उन्हें रेस से हटा दिया गया और उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन दिया है। हम भी ऐसा ही करेंगे और कमला हैरिस को समर्थन देंगे। आखिर में उन्होंने यह भी कहा कि अपना पसंदीदा राष्ट्रपति चुनना अमेरिकी लोगों के हाथ में है। रूस उनकी पसंद का सम्मान करेगा। हैरानी की बात यह है कि जो बाइडेन को भी पुतिन की यह बातें अच्छी नहीं लग रही हैं। इसके बावजूद पुतिन का लगातार ऐसा कहना अमेरिका के कान खड़े करने वाला है।
कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप मामले पर बोलते हुए पुतिन ने आगे कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए रूस पर इतने प्रतिबंध लगाए, जितने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं लगाए। अगर कमला हैरिस अच्छा करती हैं तो वह इस तरह के काम से दूर रहेंगी। वैसे तो पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि जो बाइडेन ज्यादा अनुभवी और ज्यादा प्रेडिक्टेबल हैं। बता दें कि जुलाई में, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कमला हैरिस को रूस के समर्थन पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि फिलहाल, हम अपने द्विपक्षीय संबंधों के दृष्टिकोण से हैरिस की संभावित उम्मीदवारी का आकलन नहीं कर सकते। वजह, अभी तक हमने द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान पर ध्यान नहीं दिया गया है।
अमेरिका भी है अलर्ट
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका को लेकर लगातार बहस चल रही है। एक तरफ रूसी राष्ट्रपति तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं, अमेरिका में इसको लेकर सख्ती बरती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति को हमारे चुनावों से दूर रहना चाहिए। ऐसी भी खबरें हैं अमेरिका रूसी प्रोपोगैंडा को पसंद नहीं कर रहा है और इसको लेकर सतर्क भी है। मेरिक गारलैंड भी इसको लेकर चेतावनी दे चुके हैं। हाल ही में एक बैठक के दौरान अभियोजकों ने न्यूयॉर्क की संघीय जिला अदालत में 71 पन्नों के हलफनामे पर मुहर लगा दी। उन्होंने रूस के दो सरकारी मीडिया कर्मचारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और संघीय एजेंट पंजीकरण अधिनियम का उल्लंघन करने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved