• img-fluid

    भारत पहुंची रूस की Corona Vaccine ‘Sputnik-V’, तीसरे चरण के टीकाकरण में मिलेगी मदद

    May 01, 2021

    नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच रूस की स्पुतनिक वैक्सीन (Russian Vaccine Sputnik-V) आज भारत पहुंच गई है। स्पुतनिक वैक्सीन के भारत आने से तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में तेजी देखने को मिलेगी। भारत में 18 से 44 साल के लोगों के लिए तीसरे चरण का वैक्सीनेशन (3rd Phase) आज से शुरू हो गया है। तीसरे चरण के लिए भारी संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। स्पूतनिक-वी वैक्सीन को गमालया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है।

    ट्रायल में रहा था कारगर
    शुरुआत में इस वैक्सीन की क्षमता पर सवाल खड़े किए गए, मगर बाद में जब इस साल फरवरी में ट्रायल के डेटा को द लांसेट में पब्लिश किया गया तो इसमें इस वैक्सीन को सेफ और इफेक्टिव बताया गया। दरअसल कोविड-19 के रूसी टीके ‘स्पूतनिक-वी के तीसरे चरण के परीक्षण में यह 91.6 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है और कोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया। ‘द लांसेट’ जर्नल में प्रकाशित आंकड़ों के अंतरिम विश्लेषण में यह दावा किया गया है। अध्ययन के ये नतीजे करीब 20,000 प्रतिभागियों से एकत्र किए गए आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं।

    भारत ने दी है आपात इस्तेमाल की मंजूरी
    इसके दो महीने बाद अप्रैल महीने में भारत में रूसी कोरोना टीके ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने देश में कुछ शर्तों के साथ रूसी कोरोना टीके ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की थी, जिस पर भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने अपनी मुहर लगाई। गमालया इंस्टीट्यूट ने दावा किया की कि स्पुतनिक-वी कोरोना के खिलाफ अब तक विकसित सभी टीकों में सबसे अधिक प्रभावी है।

    Share:

    सुनील छेत्री के बाद अब AIFF अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने वरिष्ठ फुटबाल खिलाडिय़ों से की यह अपील

    Sat May 1 , 2021
      नई दिल्ली।अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (All india football association) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने कहा है कि वह चाहते हैं कि वरिष्ठ खिलाड़ी कोविड-19 (Covid19) टीकाकरण को प्राथमिकता दें ताकि स्थिति नियंत्रण में आने पर सभी फुटबॉल (Football) गतिविधियां फिर से शुरू हो सकें। एआईएफएफ प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा, “कोविड-19 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved