नई दिल्ली: यूक्रेन पर सिलसिलेवार कई मिसाइल अटैक के बाद रूस ने ल्वीव ने ऊर्जा संयंत्रों पर अटैक किया है. अधिकारियों ने बताया है कि पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव में तीन विस्फोट हुए हैं. जिसके बाद से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया है. रूस के ताजे अटैक से अब यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. गवर्नर मैक्सिम कोज़ित्स्की ने टेलीग्राम पर लविवि के मेयर एंड्री सदोवी के साथ कहा कि शहर का मुख्य हिस्सा है जिसे ल्वीव कहा जाता है. यहां तीन धमाके हुए. इसके बाद कई शहरों में लाइट चली गई. इसके एक दिन पहले ही 75 मिसाइलों से हमला किया गया था.
रूस ने अब ल्वीव शहर के बिजली संयंत्रों को टारगेट किया है. तीन धमाकों से ल्वीव शहर पूरी तरह से दहल गया. ल्वीव गर्वनर ने खुद इसकी पुष्टि की है. रूस ने एक दिन पहले ही यूक्रेन के 12 शहरों पर 75 मिसाइलें दागीं थीं. इस हमले में कई लोगों की मौत भी हुई थी. इन हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव का हुआ है. इन शहरों में दूर तक सिर्फ आग ही आग लगी दिखाई दिख रही थी.
भारतीयों को यूक्रेन न जाने की सलाह
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी. भारतीय दूतावास का यह परामर्श यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष तेज होने के बाद आया है. दूतावास ने भारतीयों को यूक्रेन में रहने की जानकारी देने और अपनी स्थिति से भी उसे अवगत कराने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके. दूतावास ने कहा, यूक्रेन में जारी संघर्ष के तेज होने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यूक्रेन की एवं यूक्रेन के भीतर की अनावश्यक यात्रा से बचें.
यूक्रेन पर 75 मिसाइल अटैक
रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को मिसाइल हमलों के जरिये निशाना बनाया और इस दौरान उसने रिहायशी इलाकों को भी नहीं बख्शा. रूस ने एक के बाद एक 75 मिसाइलें दागीं. राजधानी कीव में हमलों में कम से कम छह लोगों की जान गई तथा सड़कों पर जली हुई गाड़ियों और हमले में बर्बाद हुई इमारतों का मलबा बिखरा नजर आया.पुलिस ने कहा कि यूक्रेन के कई इलाकों में सुबह हुए हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई जबकि करीब 60 अन्य घायल हुए. देश की आपातकालीन सेवा ने कहा कि नौ लोगों की मौत हुई है. हताहतों की परस्पर विरोधी संख्या का तत्काल मिलान नहीं किया जा सका.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved