• img-fluid

    रूस का यूक्रेन पर हमला जारी, मामले में 7 और 8 मार्च को सुनवाई करेगा इंटरनेशनल कोर्ट

  • March 02, 2022

    वॉशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) 7 और 8 मार्च, 2022 को यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) पर हाइब्रिड प्रारूप में सार्वजनिक सुनवाई (Public Hearing in Hybrid Format) करेगा. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस(International Court of Justice) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी जानकारी दी है. इसमें कहा गया, “अनंतिम उपायों के संकेत के लिए सुनवाई यूक्रेन द्वारा प्रस्तुत अनुरोध को समर्पित होगी.” इसके अनुसार, रूसी विदेश मामलों के मंत्री (Russian Minister of Foreign Affairs) को तत्काल संचार के रूप में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के अध्यक्ष न्यायाधीश जेई डोनोग्यू ने कहा, “मैं रूसी संघ का ध्यान इस तरह से कार्य करने की आवश्यकता की ओर आकर्षित करता हूं कि अनंतिम उपायों के अनुरोध पर न्यायालय जो भी आदेश दे, उसे उचित प्रभाव के लिए सक्षम कर सके.”



    कोर्ट ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग, नरसंहार के अपराध की रोकथाम और सजा पर कन्वेंशन के तहत नरसंहार के आरोपों (यूक्रेन बनाम रूसी संघ) से संबंधित मामले में सोमवार 7 मार्च और मंगलवार 8 मार्च 2022, को सार्वजनिक सुनवाई करेगा.” बता दें कि रूसी सैन्य कार्रवाई के खिलाफ यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का रुख किया था और अब यूक्रेन के अनुरोध पर ही कोर्ट सुनवाई करने वाला है.
    बता दें कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण शुरू हुए 6 दिन बीत चुके हैं. रूसी टैंक और बख्तरबंद वाहनों का कई मील लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी के करीब पहुंच रहा है और जमीन पर संघर्ष तेज हो रहा है. रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी तेज कर दी थी. ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही है.
    खबरें सामने आईं हैं कि रूसी टैंक द्वारा हाल में खारकीव और राजधानी कीव के बीच स्थित एक शहर ओख्तिरका में एक सैन्य अड्डे पर हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए. जंग के दरमियान यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
    यूक्रेन के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को कहा कि रूसी सेना ने हमले के छठे दिन कीव के टीवी टॉवर और यूक्रेन में यहूदी नरसंहार के मुख्य स्मारक समेत अन्य असैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए हमले किए. यूक्रेन की सरकारी आपात स्थिति सेवा ने बताया कि टीवी टॉवर पर हमलों में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं.

    Share:

    NATO  ने कहा-रूस की धमकियों के बाद भी गठबंधन परमाणु अस्त्र चेतावनी के स्तर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं

    Wed Mar 2 , 2022
    वॉशिंगटन । नाटो प्रमुख (NATO chief) ने कहा है कि रूस की धमकियों (Russia’s Threats) के बावजूद गठबंधन को अपनी परमाणु अस्त्र चेतावनी (Nuclear Weapons Warnings) के स्तर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं दिखती। गठबंधन के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Secretary General Jens Stoltenberg)  ने यह बात कही है। वे मध्य पोलैंड के लस्क में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved