• img-fluid

    रूसी वैक्सीन धड़ाम

  • September 18, 2020


    – हर 7 में से एक में दिखे साइड इफेक्ट
    मास्को । दुनिया की सबसे पहली रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-5 के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में हर सात में से एक में शख्स में साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं। खुद रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अब 40,000 वॉलंटियर्स में से 300 को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। इनमें से 40 से अधिक लोगों ने मामूली साइड इफेक्ट की शिकायत की जो 24 घंटे में ठीक हो गए।
    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन वॉलंटियर्स को ये कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें से लगभग 14 फीसदी ने हल्की कमजोरी, 24 घंटे तक मांसपेशियों में दर्द और शरीर के तापमान में वृद्धि आदि की शिकायतें की। हालांकि उन्होंने इन लक्षणों को हल्का बताते हुए उन्होंने कहा कि ये अगले ही दिन गायब हो गए। डाक्टरों के अनुसार वैक्सीन के यह साइड इफेक्ट पहले से अनुमानित थे इसलिए ट्रायल कोन नहीं रोका जाएगा और पहले डोज के 21 दिन के भीतर ही दूसरी खुराक भी दे दी जाएगी।

    भारत में वैक्सीन की स्थिति
    दुनिया में अब तक लगभग 176 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है जिनमें से 35 का क्लिनिकली ट्रायल शुरू हो चुका है और इनमें से भी 8 वैक्सीन अपने अंतिम दौर में है जिनमें ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के साथ ही भारत की फाइजर और बायोटेक की वैक्सीन भी शामिल है।
    ट्रायल 176
    क्लिनिकली 35
    अंतिम चरण 08

    Share:

    बच्चन परिवार पर भड़कीं जया प्रदा, बोली-अमरसिंह के वक्त कहां थे

    Fri Sep 18 , 2020
    मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में उठा ड्रग्स का मुद्दा संसद तक गूंजा रहा है। रवि किशन के बाद जया बच्चन ने उनके बयान की आलोचना करने हुए थाली वाला स्टेटमेंट दे दिया जिसके बाद हर दिन मामला बढ़ता जा रहा है और तमाम सेलेब्स इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। इसी बीच अब एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved