• img-fluid

    पुतिन की ‘गर्लफ्रेंड’ का सम्मान, रशियन टीवी ने ऑन एयर किया जिम्नास्टिक प्रोग्राम

  • June 04, 2022

    नई दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ जंग (war against ukraine) के बीच रूस के सरकारी टीवी चैनल (Russian state TV channels) ने बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की कथित गर्लफ्रेंड अलिना काबएवा (girlfriend Alina Kabaeva) के सम्मान में एक जिम्नास्टिक फेस्टिवल कार्यक्रम को प्रसारित किया। यह कार्यक्रम ऐसे दिन प्रसारित किया गया जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग 100वें दिन में प्रवेश की।

    न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अऩुसार, ‘फेस्टिवल अलीना’ नाम के कार्यक्रम को पिछले महीने ओलंपिक चैंपियन की ओर से अभिनीत किया गया था, लेकिन बुधवार को रूस-1 चैनल पर इसका प्रीमियर किया गया। कार्यक्रम के जरिए बच्चों के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस को चिह्नित करना था। कार्यक्रम के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।


    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा गया है कि फेस्टिवल का आयोजन में मिलिट्री के गानों का इस्तेमाल किया गया। वहीं, कार्यक्रम में शामिल जिम्नास्टिक लाल पोशाक में डांस करते हुए नजर आए। वहीं, न्यूजवीक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले कुछ महीनों में मास्को में आयोजित होने वाला यह दूसरा अलीना महोत्सव प्रतीत होता है।

    पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड अलिना काबएवा ने अप्रैल में अपने नाम के कार्यक्रम के दौरान काफी दिनों बाद नजर आई थी। इस कार्यक्रम में अलिना ने रूसी सशस्त्र बलों की प्रशंसा की थी। इस दौरान अलिना कथित तौर पर द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों पर सोवियत जीत और यूक्रेन में वर्तमान युद्ध के बीच समानताओं के बारे में भी बताया था।

    Share:

    UP: कानपुर में बवाल के बाद बरेली में भी उपद्रव, इस BJP नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दी चेतावनी

    Sat Jun 4 , 2022
    बरेली। एक तरफ कानपुर (Kanpur) में जुमे की नमाज (Friday prayers) के बाद बवाल हो गया तो दूसरी तरफ बरेली (Bareli) में अगले जुमे सड़क पर उतरने और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (BJP spokesperson Nupur Sharma) के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज करते हुए बरेली में भी जुमा नमाज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved