img-fluid

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 1000 से अधिक नागरिकों को बनाया बंधक

April 17, 2022

कीव ।   रूसी सैनिकों (Russian Troops) ने यूक्रेन (Ukraine) के लिसिचांस्क (Lisichansk) शहर में तेल रिफाइनरी (Oil Refinery) पर बमबारी की, जिससे वहां भीषण आग लग गई. क्षेत्र के गर्वनर ने यह जानकारी दी. लुहांस्क (Luhansk) के क्षेत्रीय गवर्नर सेरिही (Governor Serihi) ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया और आरोप लगाया कि रूसी सैनिक स्थानीय आपात सेवा को ध्वस्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमले के समय रिफाइनरी में ईंधन नहीं था और ‘तेल सामग्री के अवशेष’ में आग लग गई.


यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में आठ क्षेत्रों- पूर्व में दोनेत्सक, लुहांस्क और खारकीव, मध्य यूक्रेन में निप्रॉपेत्रोवस्क, पोल्तावा और किरोवोह्रद तथा दक्षिण में मायकोलीव और खेरसॉन में रूसी सेना ने गोलाबारी की. रिपोर्ट के अनुसार, खारकीव में शुक्रवार को हमले में नौ नागरिकों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि, इसके लगे अन्य क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई.

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने शनिवार को टेलीविजन पर कहा कि 700 यूक्रेनी सैनिकों और 1,000 से अधिक नागरिकों को वर्तमान में रूसी सैनिकों ने बंधक बनाकर रखा है. नागरिकों में आधी से ज्यादा महिलाएं हैं. वीरेशचुक ने कहा कि कीव बंदी सैनिकों की अदला-बदली करने का इरादा रखता है, क्योंकि यूक्रेन के कब्जे में भी इतने ही रूसी सैनिक हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों को ‘बिना किसी शर्त के’ रिहा करने की मांग करते हैं

 

 

 

 

 

 

Share:

अमेरिकी सांसदों की जापान से द्विपक्षीय गठबंधन के तहत काम की प्रतिबद्धता

Sun Apr 17 , 2022
टोकियो । पड़ोसी चीन (China) व उत्तर कोरिया (North Korea) से पैदा खतरों और यूक्रेन तनाव (Ukraine Tensions) के बीच, जापान (Japan) दौरे पर आए अमेरिकी सांसदों (US Lawmakers) और जापानी पीएम फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida Pacific) ने दोनों देशों के पुराने द्विपक्षीय गठबंधन के तहत मिलकर काम करने की एक बार फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved