कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले(Russia Ukraine War) के बाद पहली बार रूसी सैनिकों (Russian Army) की मदद से यूक्रेन के शहरों(Ukrainian cities) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित (Indian) निकाला गया है. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण यूक्रेन के खेरसॉन शहर में फंसे तीन भातीयों को रूसी सैनिकों ने रेसक्यू (Russian soldiers rescue three Indians) किया है. इसके बाद मॉस्को में भारतीय दूतावास ने सिम्फ़रोपोल (क्रीमिया) और मॉस्को के रास्ते इन तीन भारतीयों (1 छात्र और 2 कारोबारियों) को देश भेजा है.
मॉस्को में दूतावास के एक राजनयिक ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि, “हमने सिम्फ़रोपोल के लिए बस की व्यवस्था की. इसके बाद ट्रेन के जरिए तीनों भारतीयों को मॉस्को तक लाया गया और फिर मॉस्को से उन्हें भारत के लिए भेजा गया है. इनमें से 1 छात्र चेन्नई का है, जबकि दोनों कारोबारी अहमदाबाद के हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved